ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: विदेशी बैंकों पर जुर्माना, BCCI और लोढ़ा कमेटी में तकरार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 31 लाख रु के पुराने नोट, अनुराग ठाकुर ने कहा BCCI नहीं दे रही समय...

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़े 31 लाख रुपये के पुराने नोट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 31 लाख रुपये के 500 और 1000 के पुराने नोट पकड़े गए हैं. यह सारे नोट स्कैनिंग मशीन में एक बैग की स्कैनिंग के दौरान मिले.

रेलवे ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी है. नोटबंदी के बाद देश के कोने-कोने से पुराने नोटों का मिलना जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई ने पांच विदेशी बैंक पर लगाया जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों और निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में पांच विदेशी बैंकों पर जुर्माना लगाया है. बैंक ऑफ अमेरिका, बैंक ऑफ टोक्यो मित्सुबिशी, ड्यूश बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, और आरबीएस पर जुर्माना लगाया गया है.

आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) की रिपोर्टिंग अपेक्षाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन करने पर इन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. बैंक ऑफ अमेरिका, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, आरबीएस और बैंक ऑफ टोक्यो मित्सुबिशी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि डॉयचे बैंक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

TN चीफ सेक्रेटरी के घर छापे में 30 लाख के नए नोट बरामद

तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी पी राममोहन राव के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था. इस दौरान राव के घर से 30 लाख रुपये के नए नोट और 5 किलो सोना बरामद हुआ है. देश में किसी भी बड़े नौकरशाह के घर यह पहली रेड मानी जा सकती है.

सीआरपीएफ के करीब 35 जवानों के साथ आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारियों के दल ने बुधवार सुबह छह बजे से छापेमारी शुरू की और मुख्य सचिव पीराम मोहन राव, उनके बेटे विवेक और कुछ रिश्तेदारों के चेन्नई और आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित ठिकानों समेत 15 जगहों पर तलाशी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस लोढ़ा कमेटी समय नहीं दे रही है: अनुराग ठाकुर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में लॉ कालेज छात्र संघ के कार्यक्रम में कहा कि BCCI ने जस्टिस आर एम लोढ़ा कमेटी की 80% सिफारिशें लागू कर दी हैं.

3-4 सिफारिशें ऐसी हैं, जिसे लागू करना संभव नहीं है और उस पर बातचीत के लिए कमेटी से समय मांगा है, लेकिन कमेटी ने दो महीने से समय नहीं दिया है.
अनुराग ठाकुर, अध्यक्ष, BCCI

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ BCCI ने क्रिकेट में शानदार काम किया है और इसी ने ही राहुल द्रविड को नई जिम्मेदारी दी, जिसका परिणाम हुआ कि युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिले और करुण नायर जैसे कई युवा क्रिकेटर सामने आये.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तैमूर का उड़ा मजाक तो ऋषि कपूर ने दिया करारा जवाब

करीना और सैफ के माता-पिता बनने के बाद उनके बेटे के नाम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर हुए तैमूर के नाम के विरोध में अब करीना कपूर के चाचा और तैमूर के नाना ऋषि कपूर ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है.

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ऐसे लोगों का मुंह बंद कराते हुए लिखा, '

आप सब लोग इस बात को लेकर क्‍यों चिंतित हैं कि माता-पिता अपने बच्‍चे का क्‍या नाम रखते हैं. आप सब अपने काम पर ध्‍यान दें क्‍योंकि इसका आपसे कोई लेना देना नहीं है. यह माता पिता की इच्‍छा है.

ऋषि कपूर ने न केवल लोगों को काम से काम रखने की नसीहत दी, बल्कि ऐसे लोग जो सैफ और करीना को यह नाम रखे जाने के लिए खरी-खोटी सुना रहे थे उन्‍हें भी ऋषि कपूर ने नहीं छोड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×