ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: रूसी ऐंबेसडर की हत्या, करुण ने बनाया तिहरा शतक

राहुल ने कहा, ‘मोदी हमारे पीएम हैं, मुर्दाबाद न कहें’, बर्लिन में ट्रक ने कई को रौंदा, 9 की मौत...Qबुलेट.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलेप्पो का बदला था रूसी ऐंबेसडर की हत्या

तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के ऐंबेसडर आंद्रे कार्लोव को गोली मारने का मामला सामने आया है. वारदात सोमवार रात की है. हमलावर की पहचान स्पेशल फोर्सेस पुलिस के सदस्य मेवल्यूट मर्ट ऐल्टिंटश के रूप में हुई है जो उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ऐल्टिंटश को भी मार गिराया.

हादसा उस समय तब हुआ जब रूस के ऐंबेसडर एक आर्ट गैलरी में भाषण दे रहे थे. तभी ऐल्टिंटश (22) वहां पहुंचा और 'अल्लाहू अकबर' कहते हुए कार्लोव पर गोली चला दी. इसके बाद चिल्लाना शुरू किया, 'अलेप्पो को मत भूलो, हम अलेप्‍पो में मर रहे हैं, तुम यहां मरोगे'. गोली लगते ही कार्लोव जमीन पर गिर पड़े. इस घटना में तीन और लोग घायल हुए हैं. गोली मारने के बाद भी ऐल्टिंटश चिल्लाता रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

300 क्लब में सहवाग को मिला करूण का साथ

सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें और अतिंम टेस्ट के चौथे दिन चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम में करुण नायर ने 300 क्लब में एंट्री कर ली. इस क्लब में भारत से एकमात्र बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ही थे, जो बीते 12 साल से यहां अकेले थे. करुण से पहले भारत की ओर से सहवाग ही थे, जिन्होंने दो-दो बार 300 का यह आंकड़ा पार किया था.

सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर ही 319 रन बनाए थे और इससे पहले 2004 में पाकिस्तन के मुल्तान में उन्होंने 2004 में 309 रन बनाकर तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. सोमवार को चेन्नै के एमए चिदंबरम मैदान पर जब 300 का यह आंकड़ा छुआ, तो उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा पूर्व में बनाए कई रेकॉर्ड याद दिला दिए.

राहुल ने कहा, 'मोदी हमारे पीएम हैं, मुर्दाबाद न कहें'

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में 'मोदी मुर्दाबाद' के नारे लगने लगे. इसके बाद राहुल ने कहा, 'आप लोग ऐसा मत कहिए, वह हमारे पीएम हैं' जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत में जैसे ही बोला कि मैं आपसे आज दो-तीन चीजों पर बात करना चाहता हूं.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने डीमोनेटाइजेशन का निर्णय लिया. इतने में भीड़ से मोदी मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. ये सुनते ही राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा मत कीजिए. एक बात मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ये कांग्रेस की मीटिंग है और यहां मुर्दाबाद शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उनसे हमारी राजनीतिक लड़ाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्लिन में में ट्रक ने कई को रौंदा, 9 की मौत

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पर्यटकों से भरे रहने वाले क्रिसमस मार्केट में सोमवार रात एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिसकर्मी ने बताया, 'घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है. ट्रक ड्राइवर को घटनास्थल के नजदीक गिरफ्तार कर लिया गया है.'

जर्मन मीडिया के मुताबिक, घटना कैसर विलहम मोमोरियल चर्च के पास क्रिसमस मार्केट में हुई है जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इधर, पुलिस का कहना है कि वह अभी यह जांच रहे हैं कि यह महज एक दुर्घटना है या हमला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हूं

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान 46 साल की उम्र में पिता बनने वाले हैं. ऐसे में द क्विंट से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.

मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सेटल हूं, समझदार हूं, ज्यादा परिपक्व हूं. और ज्यादा बेहतर इनसान हूं, जैसा पहले हुआ करता था. इसलिए मुझे लगता है कि मैं तैयार हूं.
सैफ अली खान, एक्टर

इस दौरान जब सैफ से उनकी बेटी सारा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, मेरा उन्हें पूरा सपोर्ट है, वह मेरी बेटी है'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×