ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: निर्भया की मां को इंसाफ की आस, IPL में दिल्ली की जीत

सुबह की खास खबरें फटाफट. 

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमारी बेटी को न्याय जरूर मिलेगा: निर्भाय की मां

निर्भया केस में आज सुप्रीम कोर्ट दोषियों पर फैसला सुनाया जा सकता है. इस बीच निर्भाया के माता-पिता ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट उनकी बेटी को न्याय देगा और दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी. निर्भया की मां ने कहा कि इससे दुनिया में एक उदाहरण पेश होगा.

सुबह की खास खबरें फटाफट. 
फोटो:

दोषियों ने मौत की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. इसकी सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण कर रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत आज पड़ोसियों को गिफ्ट करेगा सैटेलाइट, पाकिस्तान लिस्ट में नहीं

इसरो शुक्रवार को साउथ एशिया सैटेलाइट (GSAT-9) लॉन्च करेगा. इसे श्रीहरिकोटा से GSLV-F09 रॉकेट से स्पेस में भेजा जाएगा. इसे पड़ोसियों के लिए गिफ्ट माना जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान को इससे फायदा नहीं मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहता था. पाक के हटने की वजह से ही इसका नाम सार्क सैटेलाइट की जगह साउथ एशिया सैटेलाइट रखा गया.

सुबह की खास खबरें फटाफट. 
(फोटो: ISRO)

इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने बताया कि 5 मई को इसका 4 बजकर 57 मिनट पर प्रक्षेपण होगा और सभी गतिविधियां सुचारु रूप से चल रही हैं.

पूरी खबर पढ़ें.

0

मुंबई से पकड़ा गया आईएसआई एजेंट

महाराष्ट्र और यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईएसआई के संदिग्ध एजेंट जावेद को दबोचा. इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ने पाकिस्तानी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट आफताब की फैजाबाद में गिरफ्तारी की थी.

सुबह की खास खबरें फटाफट. 
(संकेतात्मक तस्वीर: iStock)

उससे पूछताछ के आधार पर मुंबई से बुधवार को ही अल्ताफ कुरैशी को पकड़ा था जो आफताब के खाते में पैसे भेजता था. तीन एजेंटों में से एक आफताब को लखनऊ की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

महाराष्ट्र ATS के साथ मिलकर उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य एजेंटों के भी नाम सामने आ सकते हैं. दोनों अभियुक्त अल्ताफ कुरैशी और जावेद को आज मुंबई में कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड का आदेश ले कर लखनऊ लाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ले ने गुजरात को दी मात, पंत के नाम रहा मैच

आईपीएल-10 के 42वें मैच को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने दिल्ली को 209 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने मैच को 18वें ओवर में ही जीत लिया.

सुबह की खास खबरें फटाफट. 
ऋषभ पंत और संजु सैमसन (फोटो: BCCI)

दिल्ली की तरफ से संजु सैमसन और ऋषभ पंत ने 143 रनों की शानदार साझेदारी की. ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 97 रन की जबरदस्त पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने भारत में शुरू की अपनी एक्सप्रेस Wi-Fi सेवा

फेसबुक ने गुरूवार को अपनी एक्सप्रेस wi-fi सेवा भारत में शुरू कर दी है. इसके लिए कंपनी ने भारती एयरटेल को पार्टनर बनाया है. फेसबुक की इस सेवा के तहत उपयोक्ताओं को सार्वजनिक हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट सुविधा की मिलेगी.

सुबह की खास खबरें फटाफट. 
(फोटो: iStock)

कंपनी ने यह पहल फ्री-बेसिक्स के विवाद के बाद की है. फ्री बेसिक्स में चुनींदा वेबसाइटों की फ्री एक्सेस दी जाती थी लेकिन एक्सप्रेस वाईफाई पेड है. इसके लिए लोगों को डेली, वीकली या मंथली डेटा पैक खरीदना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैन के साथ आधार जोड़ने पर फैसला सुरक्षित

आधार कार्ड को इनकम टैक्स से जोड़ने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट अब तय करेगा कि आधार कार्ड को PAN कार्ड से जोड़ने का कानून Income Tax Act 139AA संवैधानिक है या नहीं.

सुबह की खास खबरें फटाफट. 
सुप्रीम कोर्ट (फोटोः PTI)

सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने आयकर अधिनियम की नई धारा 139एए के विरोध में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई की हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×