ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: जंग के मूड में पाक, DCW का केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1. इस्लामाबाद में उड़ते दिखे F-16 लड़ाकू विमान

उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हैं.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.
फोटो : Twitter

यूएन में पाक पीएम की स्पीच के बाद इसका एक और उदाहरण तब सामने आया जब इस्लामाबाद के एक के बाद एक कुछ f-16 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी.

इससे राजधानी इस्लामाबाद में दहशत का माहौल था. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मुंबई पुलिस ने जारी किया संदिग्ध का स्केच

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उरण में नेवल बेस के पास दिखे संदिग्ध का स्कैच जारी किया है. गुरुवार को इस आशंका के चलते मुंबई तट और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.
फोटो: Twitter

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उरण में नेवल बेस के पास दिखे संदिग्ध का स्कैच जारी किया है. गुरुवार को इस आशंका के चलते मुंबई तट और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया. इसे लेकर नौसेना भी तलाशी अभियान चला रही है. इसमें पुलिस के साथ तटरक्षकों का भी सहयोग लिया जा रहा है.

गौतरतलब है कि मुंबई में गुरुवार को करीब 11 बजे स्कूली बच्चों ने कुछ लोगों को देखने की बात कही थी, जो दूसरी भाषा में बात कर रहे थे.

0

3. अब अनाथ बच्चों को भी मिलेगी OBC की केंद्रीय सूची में जगह

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने एक फैसला हुए कहा कि बेसहारा अनाथ बच्चों को अब अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की केंद्रीय सूची में शामिल किया जाना चाहिए.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो: iStock)

अगर यह सुझाव लागू कर दिया जाता है तो यह पहली बार होगा कि ओबीसी की सेंट्रल लिस्ट में जाति या समुदाय के अलावा अलग मानदंडों के आधार पर एक ग्रुप शामिल हो जाएगा. यह सेंट्रल लिस्ट सरकारी स्कूलों और नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण देता है.

यह फैसला हाल ही में एक एनसीबीसी हेड जस्टिस वी ईश्वरैया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया. यह प्रस्तावित कानून ऐसे बच्चों के लिए होगा जो 10 साल की उम्र तक पहुँचने से पहले अपने माता पिता को खो दिया हो और जिनके देखभाल के लिए उन्हें सरकारी स्कूलों और अनाथालयों में डाल दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. स्वाति मालीवाल का आरोप- जीबी रोड के जिस्मफरोशी व्यापार में शामिल है मोदी सरकार का एक मंत्री

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रीय पार्टी के नेता पर दिल्ली के जीबी रोड पर होने वाले देह व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया है. मालीवाल ने कहा है कि वह जल्द ही उस नेता के नाम का खुलासा करेंगी.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.
स्वाति मालीवाल (फोटोः PTI)

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान उन्हें इस बात के पुख्ता संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर उन्होंने केन्द्र सरकार के एक मंत्री हैं और देश की एक प्रमुख पार्टी के दिल्ली के एक बड़े नेता हैं के संरक्षण में देह व्यापार फलने-फूलने का आरोप लगाया है. मालीवाल ने कहा है कि जांच में इस तरह के संकेत मिलने के बाद ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. Yahoo के 50 करोड़ यूजर्स अकाउंट हैक, अहम जानकारियां चोरी

अमेरिकी इंटरनेट कंपनी Yahoo का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. याहू की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 50 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक हो गए हैं.

याहू ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि हैक किए गए डाटा में यूजर्स के नाम के अलावा, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, DOB और हैश पासवर्ड समेत कई अहम जानकारियां भी चोरी हो गई हैं.

हालांकि याहू ने कहा है हैकर्स ने अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी नहीं चोरी नहीं की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×