ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: 89 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड, आज खत्म होगा JIO का फ्री ऑफर

पढ़िए शुक्रवार सुबह की खास खबरें फटाफट.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज से खत्म हो जाएगा जियो का हैप्पी न्यू ईयर फ्री ऑफर, अब चुकाने होंगे पैसे

रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की आज (31 मार्च) आखिरी तारीख है. इसके बाद ग्राहकों को जियो की सुविधा लेने के लिए पैसे चुकाने होंगे. साथ ही 99 रुपये में मेंबरशिप पाने की मियाद भी आज खत्म हो जाएगी.

मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को जियो में अधिक फायदा मिलेगा. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 30 अप्रैल तक मेंबरशिप बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक जियो ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की खास खबरें फटाफट.

प्राइम सर्विस लेने वालों को ये फायदा है कि अगर वे 303 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें हैप्पी न्यू ईयर के तहत दी जाने वाली सुविधाएं मिलेंगी. इसकी वैलिडिटी 28 तक दिन की होगी. अगर ये 303 रुपये का रिचार्ज 31 मार्च तक ले लिया जाता है, तो आपको 5जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के मांस कारोबारियों की जल्द खत्म हो सकती है हड़ताल

उत्तर प्रदेश में मीट कारोबारियों की जल्द हड़ताल खत्म हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि वैध यानी लाइसेंस वाले बूचड़खाने बंद नहीं किए जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हमारी मुलाकात सफल रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि लाइसेंसधारी बूचड़खानों को कोई परेशानी नहीं होगी. मैं मीट व्यापारियों से अनुरोध करता हूं कि काम पर लौटें और लाइसेंस के साथ कारोबार शुरू करें. सरकार लाइसेंस दिलाने में मदद करेगी.
सिराजुद्दीन कुरैशी, मीट कारोबारी
पढ़िए शुक्रवार सुबह की खास खबरें फटाफट.
मीट कारोबारियों से मुलाकात करते सीएम योगी (फोटोः Twitter)

हड़ताल पर चल रहे मीट कारोबारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम बातचीत के लिए बुलाया था. बातचीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीट कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि लाइसेंसधारी मीट कारोबारियों को प्रशासन परेशान नहीं करेगा.

पढ़ें पूरी खबर

0

ज्योतिषियों पर सख्त चुनाव आयोग, नतीजों को लेकर न करें भविष्यवाणी

चुनाव नतीजों से पहले भविष्यवाणी करने वालों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही ज्योतिषियों और टैरो कार्ड रीडरों के भविष्यवाणी करने पर रोक लगा दी है.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की खास खबरें फटाफट.
चुनाव आयोग (फोटो: PTI)

चुनाव आयोग ने कहा कि जब एग्जिट पोल पर रोक है, तो ऐसे समय में ज्योतिषियों और टैरो कार्ड रीडरों की ओर से चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी करना कानून का उल्लंघन है. आयोग ने मीडिया से कहा कि वो आने वाले समय में आचार-संहिता के दौरान एेसे प्रोग्राम न दिखाएं.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट बदलने का आज आखिरी दिन

नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोट बदलने का आज (31 मार्च) आखिरी दिन है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो नोटबंदी के वक्त भारत से बाहर रह रहे थे. इसके बाद सिर्फ एनआरआई द्वारा ही पुराने प्रतिबंधित नोटों को 30 जून, 2017 तक बदला जा सकेगा.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की खास खबरें फटाफट.
फोटो: AP

पिछले कुछ दिनों से पुराने नोट बदलने के चलते रिजर्व बैंकों के बाहर भारी भीड़ उमड़ रही है. आरबीआई के नियम अनुसार, अगर 31 मार्च के बाद भी किसी के पास पांच सौ या हजार के पुराने नोट रह जाते हैं, तो उन्हें बदलने का अंतिम रास्ता सुप्रीम कोर्ट ही होगा. नोटबंदी को लेकर शीर्ष अदालत में ऐसे कई मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें नोट बदलने की अवधि की मांग की गई है, जिसकी सुनवाई 11 अप्रैल 2017 को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्म अवॉर्डः कोहली, जोशी, पवार समेत 89 हस्तियों को मिला सम्मान

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 89 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और लालकृष्ण आडवाणी भी समारोह में मौजूद रहे.

विराट कोहली को भारत का चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया. कोहली के अलावा भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर, पैरालिंपियन मरियप्पन थंगावेलू, पैरालंपियन दीपा मलिक, डिस्कर थ्रोअर विकास गौड़ा, ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×