ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः शादी में फायरिंग- बच्चे की मौत, किसान ने की खुदकुशी

Qक्राइम में पढ़िए अपराध जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश: कर्ज से परेशान किसान ने दी जान

मध्य प्रदेश में कर्ज और फसल बर्बाद होने से किसानों की आत्महत्या करने का दौर थम नहीं रहा है. नरसिंहपुर जिले के किसान रंजीत सिलावट ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. वह कर्ज और फसल की बर्बादी से बेहद तनाव में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रंजीत के परिजनों के अनुसार, रंजीत के पिता को कैंसर हो गया था, उनके उपचार पर बहुत रकम खर्च हुई. इलाज के लिए उसने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था. दूसरी ओर उड़द की फसल भी बुरी तरह चौपट हो गई थी. लागत भी नहीं निकली, जिससे वह तनाव में था और उसने रात में फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली.

- इनपुट IANS से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में शादी में की गई फायरिंग में एक लड़के की मौत

पंजाब के फरीदकोट जिले में एक शादी समारोह के दौरान जश्न में की गई फायरिंग में एक 7 साल के लड़के की मौत हो गई. थाना प्रभारी शहर (कोटकपुरा) चरणजीत कौर ने बताया कि यह घटना कोटकपूरा शहर में हुई. इसमें एक और लड़का भी घायल हो गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि आरोपी मोगा का रहने वाला है. हालांकि अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ सालों के दौरान जश्न में की गई फायरिंग में कई लोगों की मौत हो चुकी है.

- इनपुट भाषा से

लखनऊ में संदिग्ध हालत में मिला प्रधान का शव

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के भुलसी गांव में प्रधान का शव रविवार को संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने प्रधान की मौत को हत्या बताते हुए पूर्व प्रधान पर हत्या कराए जाने का आरोप लगाया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान भुलसी गांव के प्रधान मनोज कुमार रावत के रूप में की. प्रधान का शव मिलने की खबर से इलाके में तनाव फैल गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया और हत्यारों को जल्द ही पकड़ने की मांग की. प्रधान की संदिग्ध हालत में मौत की खबर मिलने पर मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि हत्यारे जल्द की जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- इनपुट IANS से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से 12 लोग घायल

हरियाणा रोडवेज की बस नरवाना के हरियल चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लगभग 12 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, सुबह कुरुक्षेत्र डिपो की बस हिसार से नरवाना कुरुक्षेत्र जा रही थी. बस जब नरवाना पंहुची, तो उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह पलट गई. हादसे में 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से बस को उठाया. घायलों को नरवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण बस के ब्रेक का फेल होना बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायबरेलीः सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल

यूपी रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाइवे पर दो ट्रकों के बीच हुई भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र स्थित ईंट-भट्ठे से ट्रक चालक अरविंद मौर्या अपने दो साथियों झखर और उसके भाई लाला के साथ ईंट लादकर नंदाखेड़ा गांव जा रहा था. रास्ते में बांदा-बहराइच हाइवे पर कोंसासरि नाला पुल पर बछरांवा की तरफ से आ रहे ट्रक से अरविंद के ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में चालक अरविंद और झखर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लाला और सलमान (35) घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×