खाने की हर कैलोरी गिनने वाले, जरा पीने की कैलोरी पर ध्यान दें
गर्मी हो या सर्दी, एक चीज जो नहीं बदलती वो है हमारा पसंदीदा ड्रिंक. बदलता है बस उसका तापमान: गर्मी में जितना मुमकिन हो उतना ठंडा- और सर्दी पड़नी शुरू हो जाए तो जितना ठंडा सहजता से पिया जा सके.
जहां औरतों को पूरे अधिकार नहीं, वहां महिला रोबोट को मिली नागरिकता
क्या रोबोट किसी देश का नागरिक बन सकता है? शायद ये सवाल अजीब लग रहा हो, लेकिन ऐसा हुआ है. सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है. रोबोट का नाम सोफिया है, जो कि एक फीमेल रोबोट है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान सोफिया को लॉन्च किया गया और उसे सऊदी की नागरिकता दी गई.
‘पहरेदार पिया की’ लिखेगा नया रिश्ता...पुराने किरदारों के साथ
राजस्थान का खूबसूरत नजारा...भव्य महल...सामने से आतीं राजकुमारी दिया, और उनका उड़ता हुआ पल्लू.. पल्लू के पीछे से सामने आते हैं राजकुमार रतन सिंह...
ये नजारा है सोनी पर आने वाले नए सीरियल का...लेकिन आपको दिया और रतन सिंह नाम सुने-सुने से लग रहे होंगे. है ना! वो तो लगेगा ही, क्योंकि पिछले दिनों चैनल से ऑफ एयर हुआ विवादित शो पहरेदार पिया की एक बार फिर वापसी कर रहा है. पर एक नए अंदाज में. इस शो का नाम होगा रिश्ता लिखेंगे हम नया. जिसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. नए शो की शूटिंग बीकानेर में हो रही है.
UP निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, तीन चरणों में होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है. निकाय चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरे की 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. वहीं वोटों की काउंटिंग 1 दिसंबर को होगी.
विवादित अध्यादेश पर वसुंधरा सरकार और केंद्र को हाईकोर्ट का नोटिस
राजस्थान हाईकोर्ट ने वसुंधरा राजे के विवादित अध्यादेश पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि आखिर क्यों इस तरह के अध्यादेश लाने की जरुरत पड़ी. मुख्यमंत्री राजे का यह विवादित अध्यादेश लोकसेवकों को संरक्षण देने वाला है. .हाईकोर्ट ने सरकार को जवाब देने के लिए एक महीने का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.
FIFA U-17 वर्ल्डकप: चैंपियन बनने के लिए भिड़ेंगे इंग्लैंड और स्पेन
इंग्लैंड और स्पेन फुटबाल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने से महज एक कदम की दूरी पर हैं. ये दोनों टीमें शनिवार को भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी, जहां विश्व फुटबाल के दो दिग्गज अपने पहले खिताब के लिए जद्दोजहद करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)