ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q-एक्सप्रेस: LOC पर सीजफायर उल्लंघन, योगी का विरोधियों पर निशाना

सोमवार दिनभर की बड़ी खबरें पढ़िए फटाफट अंदाज में..

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाक की दो शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता

सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ की कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में भारतीय सेना का एक जेसीओ और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गए. इतना ही नहीं पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने इन दोनों जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की.

पढ़ें पूरी खबर

जम्मू-कश्मीरः कैश वैन पर हमला

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक दूसरी वारदात को अंजाम देते हुए आतंकियों ने एक कैशवैन लूट ली. इस हमले में राज्य पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए. लूट के दौरान आतंकियों ने दो बैंक कर्मचारियों की भी हत्या कर दी.

पढ़ें पूरी खबर

योगी ने विरोधियों पर कसा तंज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों ने यहां तक कहा कि मोदी ने पता नहीं किस नमूने को सीएम बना दिया. लेकिन वो 100 दिन पूरे होते ही जनता को अपने कामकाज का पूरा हिसाब देंगे. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में योगी ने कहा कि जनता ने हमें चुनकर भेजा है इसलिए हमारा दायित्व है कि हम उसे बताएं कि हम क्या कर रहे हैं.

पढ़ें पूरी खबर

5 शहरों में हर रोज तय होंगे डीजल-पेट्रोल के दाम

1 मई से देश भर में कई नए नियम लागू हो गए. वीआईपी कल्चर को खत्म करने वाली लाल बत्ती अब सड़कों पर नहीं दिखेगी. मनमानी करने वाले बिल्डरों पर लगाम कसने के लिए रियल एस्टेट रेग्युलेटर एक्ट यानी RERA भी 1 मई से लागू हो गया. इसी दिन से ही देश के 5 शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव करने वाला पायलट प्रोजेक्ट भी शुरु किया गया है. लेकिन सवाल ये है कि इन तमाम बदलावों से क्या आपको और हमें कोई फायदा पहुंचेगा.

पढ़ें पूरी खबर

अनुष्का शर्मा का 28वां हैप्पी बर्थ-डे

अनुष्का शर्मा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. आठ साल के अपने बॉलीवुड करियर में अनुष्का एक से बढ़कर एक चेलैंजिंग रोल्स के अलावा फिल्म प्रोडक्शन तक में हाथ आज़मा चुकी हैं. तो उनके जन्मदिन पर क्विंट ने अपने ऑफिस में ही उनके फैन्स से बातचीत की. देखिए क्या कहते हैं वो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में.

वीकएंड पर बाहुबली-2 की आंधी

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा- ये सवाल अब पुराना हो चुका है. अब सवाल ये है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार खान बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली से कितना पीछे छूट गए. रिलीज के पहले वीकेंड पर ही बाहुबली 450 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और दीवानगी का आलम ये है कि शोज अब भी हाउसफुल चल रहे हैं. यानी कमाई की बात करें तो- पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×