ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः अखिलेश का मोदी सरकार पर तंज, BJP विधायक पर हमला

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी सरकार पर बरसे अखिलेश

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी इनसे पड़े असर की वास्तविकता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. अखिलेश ने बीजेपी पर किसानों के लिए कर्ज माफी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

वृंदावन में अखिलेश ने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी ने किसानों के लिए कर्ज माफी योजना की जानकारियां नहीं दी और बाद में संशोधन पर संशोधन किए, जिससे अधिकांश लोग लाभ से वंचित रहे. अखिलेश ने दावा किया कि नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों को सड़क पर आने के लिए मजबूर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हुए, जबकि युवा बेरोजगार हो रहे हैं.

इनपुटः भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी विधायक पर हमला, बाल-बाल बचे

मेरठ के किठौर के बीजेपी विधायक सतवीर त्यागी पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए. किठौर के एसओ राजेंद्र त्यागी ने बताया कि विधायक सतवीर त्यागी रविवार शाम अमरपुर सिंधु गांव में एक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करके घर लौट रहे थे. उसी समय दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. विधायक के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों का पीछा किया था, लेकिन वे उन्हें चकमा देकर फरार हो गए.

यूपी रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टरों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के करीब 24 हजार संविदा ड्राइवर और कंडक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी. सैलरी बढ़ाने समेत कई दूसरी मांगों को लेकर 10 अक्टूबर को लखनऊ में निगम मुख्यालय पर धरना देंगे. वहीं मांगे न पूरी होने पर वो 13 अक्टूबर की रात से काम नहीं करेंगे.

संविदा चालक-परिचालक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय सिंह और महामंत्री कन्हैयालाल पांडेय ने बताया कि वो लोग पूरी ईमानदारी से निगम की सेवा कर रहे हैं. लेकिन हम लोगों को इतना वेतन नहीं दिया जा रहा है कि हम अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.

इनपुटः IANS

एक घंटे में 2760 पुशअप कर रचा इतिहास

देवरिया के अश्विनी सिंह ने एक घंटे में 2,760 पुशअप लगाकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया. अश्विनी ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को कारनामा किया. अश्विनी ने यूनाइटेड किंगडम के कालर्टन विलियम्स के 2682 पुशअप और ऑस्ट्रेलिया के कॉर्टन विलियम्स के 2,220 पुशअप के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

अश्विनी को लोगों ने अपनी गोद में उठा लिया और तिरंगे के साथ स्टेडियम का एक चक्कर भी लगाया. अश्विनी ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पुशअप की वीडियो रिकार्डिंग भेज दिया है.

इनपुटः हिन्दुस्तान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×