ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः DGP का नाम वोटर लिस्ट से गायब, बुंदेलखण्ड में खुलेगी गौशाला

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी निकाय चुनावः दूसरे फेज में हुई 49 फीसदी वोटिंग

यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज में रविवार को करीब 49 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होने पर चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे फेज में 48.65 फीसदी मतदान हुआ है. 22 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग हुई थी, उसमें 52.77 फीसदी वोटिंग हुई थी. दूसरे फेज में सबसे कम इलाहाबाद में 34.2 फीसदी और लखनऊ में 37.57 फीसदी वोटिंग हुई.

दूसरे फेज में यूपी के इन 25 जिलों में वोटिंग हुई-

मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ , सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही में वोटिंग हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, कलराज और DGP भी नहीं डाल सके वोट

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे फेज वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की वजह से कई मतदाता वोट नहीं दे सके. पूर्व केंद्रीय मंत्री और देवरिया से बीजेपी सांसद कलराज मिश्र और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह का नाम भी वोटर लिस्ट में न होने की वजह से वोट नहीं पाये. कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से वोटरों ने हंगामा भी किया.

बीजेपी नेता कलराज मिश्र का नाम वोटर लिस्ट से गायब था. पिछले निकाय चुनाव में भी उनका नाम लिस्ट में नहीं था. पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस बार लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी कार्रवाई भी करवाई थी, फिर भी उनका नाम सूची में नहीं था. इसके साथ ही डीजीपी सुलखान सिंह का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब था. वह भी वोट नहीं डल सके. डीजीपी सुलखान सिंह समेत लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में रिवर व्यू के सभी अपार्टमेंट में रहने वाले लोग वोट नहीं डाल सके.

- इनपुट IANS से

शिवपाल ने कहा, अखिलेश को है मेरा आशीर्वाद

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मेरा आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने निकाय चुनाव में अच्छे लोगों को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि सपा ने जहां पर अच्छे लोगों को टिकट दिए हैं, वहां चुनाव जीतेंगे.

2019 के लोक सभा चुनाव में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि क्या भूमिका होगी. शिवपाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर ताना मारा और कहा कि निकाय चुनाव में पहली बार सीएम की जनसभाएं देखी जा रही हैं. शिवपाल कन्नौज में सपा के पूर्व विधायक जमालुद्वीन सिद्दीकी की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.

इनपुटः हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी आधार कार्ड पर वोट देने आए दो लोग गिरफ्तार

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे फेज में बलिया में दो फर्जी वोटर पकड़े गए. डीएम सुरेंद्र विक्रम ने दो फर्जी वोटरों को पकड़ा. ये दोनों फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वोट देने पहुंचे थे. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम हर बूथ पर कुछ मतदाताओं के आईडी की जांच कर रहे थे. जब वे मनियर पहुंचे, तो वहां पोलिंग बूथ पर राहुल और अभय पर शक हुआ. इनके आधार कार्ड की जांच कराई. तो वे फर्जी निकले. दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

- इनपुट IANS से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुंदेलखण्ड के हर जिले में बनेंगी गौशालाः केशव मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखंड के ङर जिले में गौशाला बनवाया जाएगा. इससे सड़क पर घुम रहे आवारा जानवरों की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक गौशाला में तीन से चार हजार गायें रखी जा सकेंगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुदेलखण्ड में पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड को रोजगार से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. आने वाले समय में पूरे प्रदेश के लोग बुंदेलखण्ड में ही रोजगार ढूंढेंगे.

इनपुटः IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×