ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः बुंदेलखंड बनेगा इंडस्ट्रियल हब, मुलायम की राम-कृष्ण भक्ति 

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुंदेलखंड बनेगा इंडस्ट्रियल हब: डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी सरकार बुंदेलखंड को इंडस्ट्रियल हब बनाएगी. केशव प्रसाद ने कहा कि बुंदेलखंड के प्रत्येक नगर को विश्व के पटल पर खड़ा करना है, इसलिए इसे इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

केशव प्रसाद ने निकाय चुनाव प्रत्याशियों के समर्थन में बुंदेलखंड के हमीरपुर, जालौन और झांसी जिलों में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने बुंदेलखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार का हर व्यक्ति हर पल तैयार खड़ा है. आपकी सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, व्यवस्था और सुरक्षा पर हर पल नजर रखी जा रही है, जिसमें पर्याप्त सुधार किया जा रहा है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा.

- इनपुट भाषा से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब EOW करेगी गोमती रिवर फ्रंट की जांच

यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए कथित गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) करेगी. योगी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की थी, लेकिन सीबीआई ने जांच करने इंकार कर दिया है.

अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट के लिए करीब 1513 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. इसमें से 1437 करोड़ यानी 95 फीसदी फंड पहले ही जारी कर दिए गए थे. बावजूद इसके 60 फीसदी काम अभी भी अधूरे पड़े हैं.

सत्ता पर काबिज होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया था. 60 फीसदी कार्य अधूरे काम देखकर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया था और इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. न्यायिक आयोग ने मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को 16 जून को सौंपी थी.

- इनपुटः IANS से

अब मुलायम ने छेड़ा राम-कृष्ण आलाप

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी राम-कृष्ण आलाप छेड़ा. उन्होंने रविवार को गाजियाबाद में कहा कि भारत में भले ही भगवान श्रीराम के अनुयायी बहुत हैं, लेकिन श्रीकृष्ण के अनुयायी भी उनसे कम नहीं हैं. राम सिर्फ उत्तर भारत में ही पूजे जाते हैं, जबकि भगवान श्री कृष्ण को उत्तर से दक्षिण भारत तक पूजा जाता है.

मुलायम ने कहा कि इटावा के सैफई में श्रीकृष्ण की 50 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होने जा रही है. मूर्ति के लिए सैफई महोत्सव समिति ने पैसा जुटाया है. हाल ही में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मूर्ति से जुड़े सवाल पर कहा था, "भगवान कृष्ण और भगवान राम हमारे भी हैं. दोनों भगवान विष्णु के ही अवतार हैं."

- इनपुट IANS से

लखनऊ और अमेठी में राज बब्बर की जनसभा आज

यूपी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी इन दिनों जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर सोमवार को अमेठी और लखनऊ में जनसभाएं करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सांसद डॉ. संजय सिंह और प्रमोद तिवारी भी जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि राज बब्बर सोमवार को जायस, अमेठी और गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को वह लखनऊ में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी प्रेमा अवस्थी के पक्ष में बिल्लौजपुरा, नक्खास और राजाजीपुरम के ई ब्लॉक में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 दिसंबर को होगी बारावफातः फरंगी महली

बारावफात (मिलाद-उल-नबी) 2 दिसंबर को होगी. मरकजी चांद कमेटी के सदर और ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने यह ऐलान किया. उन्होंने बताया कि रविवार को रबी-उल-अव्वल का चांद नहीं हुआ. इस वजह से रबी उल अव्वल की पहली तारीख 21 नवंबर को होगी. इस तरह 12वीं रबी-उल-अव्वल 2 दिसंबर को होगी.

- इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×