ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः अखिलेश की दोबारा ताजपोशी तय, UP रोडवेज का किराया हुआ महंगा

पढ़िए उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबरें फटाफट

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी में अखिलेश की ताजपोशी तय, आज होगा फैसला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद पर फिर से ताजपोशी का फैसला आज हो जाएगा. गुरुवार को आगरा में आयोजित सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की प्रबल संभावना है. क्योंकि पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया था कि उनका आशीर्वाद अखिलेश के साथ है. इधर अखिलेश भी पिता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी की कमान उनके हाथ में आना तय माना जा रहा है.

माना जा रहा है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच चली रस्साकशी में समर्थन देने के लिए बेटे को चुन लिया है. यानी कि वह समाजवादी पार्टी की कमान खुद ही अखिलेश को सौंप देना चाहते हैं. मुलायम सिंह भी संकेत दे चुके हैं कि उनका आशीर्वाद बेटे के साथ है. ऐसे में यह लगभग तय है कि अखिलेश फिर से पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कैंपस में आज करेगी सुनवाई

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और लाठी चार्ज का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम बनारस पहुंच चुकी है. महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को विश्वविद्यालय के लक्ष्मण दास गेस्ट हाउस पहुंचकर पीड़ित छात्राओं से बात करेगी. साथ ही पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रशासन का पक्ष भी जानेगी.

बता दें कि बीएचयू छात्राओं ने छेड़खानी की घटनाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी. सुनवाई न होने पर छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर बीती 23 सितंबर को विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान छात्राओं पर लाठी चार्ज किया गया. इस घटना को लेकर बीएचयू प्रशासन दवाब में है. विश्वविद्यालय के कुलपति को पहले ही हटाया जा चुका है. मजिस्ट्रेट जांच के बाद अब प्रशासन को महिला आयोग की जांच का भी सामना करना पड़ेगा.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

0

गोरखपुरः रोहिन नदी में नाव डूबी, चार की मौत

गोरखपुर जिले के रामपुर नया गांव के पास रोहिन नदी में बुधवार की सुबह नाव डूब जाने से उस पर सवार सात महिलाएं डूब गईं. सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने इनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया, जबकि अन्य चार की इस हादसे में मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि नाविक ने ज्यादा सवारों को नाव में बिठा लिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुई. नाव जैसे ही रोहिन नदी के बीच में पहुंची, वैसे ही तेज बहाव की वजह से नाव डगमगाने लगी. संतुलन खोने की वजह से नाव पानी में समां गई और सवार नदी में डूब गए.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदरसों में राष्ट्रगान रहेगा अनिवार्य, याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है. इसलिए राष्ट्रगान करना और राष्ट्रध्वज फहराना सभी शिक्षण संस्थाओं और अन्य संस्थानों में अनिवार्य है. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने मऊ के अलाउल मुस्तफा की याचिका को खारिज करते हुए दिया है.

याचिका में तीन अगस्त, 2017 के शासनादेश और छह सितंबर, 2017 के सर्कुलर को चुनौती देते हुए उसे रद्द करने की मांग की गई थी. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर के मदरसों में राष्ट्रगान करना अनिवार्य कर दिया है. याचिका में मांग की गई थी कि मदरसों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को राष्ट्रगान के लिए विवश न किया जाए. याची ने कहा था कि यदि छात्रों को ऐसा करने के लिए विवश किया जाता है तो यह देशभक्ति थोपना माना जाएगा.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब यूपी में रोडवेज बसों से यात्रा महंगी

यूपी की रोडवेज बसों में यात्रा के लिए आज गुरुवार से जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. परिवहन निगम ने साधारण से लेकर एसी एक्सप्रेस और वॉल्वो बसों तक का किराया आधी रात से बढ़ा दिया है. बदलाव के तहत साधारण बसों में किराया 86 से बढ़ाकर 95 पैसे, एसी एक्सप्रेस बसों में 1.08 रुपये से बढ़ाकर 1.19 रुपये और वॉल्वो बसों में 2.33 रुपये से बढ़ाकर 2.57 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बुधवार को हुई बैठक में नई दरों को मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग ने इसे लागू कर दिया है. एसटीए सचिव डॉ. इंदिरा सिंह ने बताया कि साधारण बसों के किराए में 9 पैसे, एसी एक्सप्रेस बसों में 11 पैसे और वॉल्वो बसों में 24 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की की गई है. एसी जनरथ सेवा की बसों का किराया 1.10 से बढ़ाकर 1.25 रुपये और शताब्दी जनरथ बसों का किराया 1.40 से बढ़ाकर 1.55 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×