ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः CM ने कानून के शासन पर जताया जोर, डॉक्टरों  को तोहफा

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानून का शासन बिहार की पहचानः नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने कानून के शासन को बिहार की पहचान बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच है कि न तो हम किसी को फंसाते हैं, न ही किसी को बचाते हैं. अगर किसी ने अपराध किया है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कानून का राज बनाये रखने में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगमकी तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के 54 थाना भवन सहित कुल 174 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन और 23 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया.

नीतीश कुमार ने कहा, कि कानून के शासन में पुलिस और न्यायपालिका की अहम भूमिका है. अगर जिलों में एसपी चौकन्ने रहेंगे तो नीचे सब कुछ ठीक होगा. उन्होंने कहा, "शराबबंदी कानून लागू करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है. अगर पदाधिकारी सजग रहेंगे, तो इस शराबबंदी पर नकेल कसी जा सकेगी. पुलिस की जितनी जरूरतें हैं, उसे हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं."

(इनपुटः IANS से)

कृषि समन्वयकों और डॉक्टर को तोहफा

राज्य सरकार ने कृषि समन्वयकों और चिकित्सकों को बड़ा तोहफा दिया है. कृषि समन्वयकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ा कर 32 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं विश्विद्यालयों में तैनात चिकित्सकों की रिटायरमेंट आयु 65 साल से बढ़ाकर 67 साल कर दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई. एक अप्रैल 2017 के प्रभाव से इसका लाभ कृषि समन्वयकों को मिलेगा. राज्य में अभी 2745 कृषि समन्वयक काम कर रहे हैं. कैबिनेट ने कुल 22 प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की. विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत मजदूर-नियमित मजदूरों का न्यूनतम वेतन 14 हजार 800 किया गया है.

सोर्सः हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब माफिया से लाभ लेते रहे तेजस्वीः सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव पर शराब माफिया से लाभ लेने का आरोप लगाया है. यादव पर शराब माफिया अमित कत्याल से लाभ लेते रहने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि यादव को कात्याल की कम्पनी ट्रैंगल ट्रेडिंग लिमिटेड ने 2010 में 9.5 लाख की गाडी उपलब्ध कराई थी.

मोदी ने आरोप लगाया कि अमित कत्याल ने तेजस्वी को 30.26 लाख रुपये और उनके बडे भाई तेज प्रताप यादव को 55.51 लाख रुपये कर्ज के तौर पर दिये थे, जिसे बाद में माफ कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित कत्याल लालू प्रसाद के दामाद शैलेश कुमार तथा बेटी मीसा भारती के साथ मेसर्स किंगडम होटल एंड रिजोर्ट प्रा. लि. में 2006 से 2009 तक निदेशक थे.

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री बनने के एक दिन पहले 9 नवंबर 2015 को एबी एक्सपोर्ट्स के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर भी फरवरी 2016 में दो चेक काटे.

(इनपुटः PTI से)

शराबबंदी कानूनः अभियुक्तों को मिलेगी अग्रिम जमानत

पटना हाइकोर्ट ने बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर बड़ा फैसला देते हुए शराब अधिनियम के तहत अभियुक्त बनाए गए लोगों को अग्रिम जमानत देने का निर्देश दिया है. अदालत ने नई शराब अधिनियम की धारा 76(2) को भी असंवैधानिक करार दिया है.

अदालत ने यह साफ किया कि शराब अधिनियम के तहत बनाए गए अभियुक्तों को हाईकोर्ट के अलावा निचली अदालतों से भी अग्रिम जमानत दी जाएगी. बिहार की नए शराब कानून 2016 की धारा 76(2) के तहत यह प्रावधान किया गया है कि ऐसे मामलों में अग्रिम जमानत प्रदान नहीं की जाएगी.

सोर्सः जागरण

मुजफ्फरपुर में तालाब से शराब की 1,771 बोतलें बरामद

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के लिए एक से एक तरीके इजाद किए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तालाब से 1,771 शराब की बोतलें बरामद की हैं. इन बोतलों में करीब 560 लीटर शराब मिली है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

(इनपुटः भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×