राष्ट्रपति ने कहा, बिहार की धरती है अन्नपूर्णा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार की धरती को अन्नपूर्णा बताते हुए कहा कि यहां के किसान जुझारू हैं और वे बाढ़ और सूखे की मार के बावजूद अपने काम में जुटे रहते हैं. बिहार के तीसरे कृषि रोड मैप की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, "बिहार का राज्यपाल रहते हुए यहां जो प्यार और स्नेह मिला, वह मेरे लिए यादगार रहेगा. मेरे लिए मेरा 'बिहारीपन' ही मेरी पहचान है, जिस पर मुझे गर्व है."
राष्ट्रपति ने कहा कि बिहार कृषि का एक प्रमुख केंद्र रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2021-22 तक के लिए जारी यह 'तीसरा कृषि रोड मैप' बिहार में कृषि क्षेत्र के प्रदर्शन को नई दिशा प्रदान करेगा. इस रोड मैप के तहत जैविक कॉरीडोर, मछली पालन, सिंचाई, सहकारिता और बिजली से जुड़ी नौ योजनाओं के कार्यान्वयन से कृषि विकास को बल मिलेगा. बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-2022) में 1.54 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है.
सोर्सः IANS
प्रत्येक भारतीय की थाली में हो बिहार का व्यंजन : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका सपना है कि प्रत्येक भारतीय की खाने की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो. पटना में तीसरे बिहार कृषि रोड मैप के शुभारंभ के मौके पर सीएम ने कहा, " बिहार के किसान ने आलू की उत्पादकता में चीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार आज सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में भले ही तीसरे स्थान पर है, लेकिन हम सब्जी उत्पादन के मामले में जल्द ही पहले स्थान पर होंगे.
उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप के जरिये बिहार में कृषि क्षेत्र में प्रगति हो रही है. गेहूं, धान और मक्के की उत्पादकता में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, "सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है.गंगा नदी के तट पर जैविक कॉरिडोर बनाने की योजना प्रारंभ कर दी गई है.
सोर्सः IANS
पटना में भी बन रहे दिल्ली जैसे हालात!
वायु गुणवत्ता के मामले में पटना के हालात भी दिल्ली जैसे बन रहे हैं. हवा में नमी की मात्रा बढऩे से धूल और धुआं वायुमंडल के निचले सतह पर जमा हो रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर में पुराने वाहनों, निर्माण कार्य, ठोस कचरे को जलाने के साथ सड़कों पर उडऩे वाला धूल-कण मूल वजह मान रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने माना है कि गर्म हवा के साथ सड़क पर उडऩे वाला धूलकण और धुआं वायुमंडल में उपर नहीं फैलकर ओश के कारण नीचे जमा हो रहा है. बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना की स्थिति फिलहाल दिल्ली जैसी बदतर नहीं, लेकिन वायु गुणवत्ता को सुधारने की जरूरत है. इसके लिए मुख्य सचिव से पुराने वाहनों को हटाने, निर्माण कार्य ढक कर कराने और ठोस कचरे को खुले में जलाए जाने पर रोक के लिए संबंधित प्राधिकार को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है.
सोर्सः जागरण
बीपीएससी पीटी के लिए आवेदन 13 नवंबर से
बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वें संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. बीपीएससी पीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी 11 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन फीस चालान या ऑनलाइन माध्यम से 4 दिसंबर तक जमा किया जाएगा. वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के 48 घंटे बाद फीस जमा करने की सुविधा मिलेगी. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी BPSC की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से प्राप्त की जा सकती है.
सोर्सः हिन्दुस्तान
बिहार में अब दूर होगा बालू संकट, 'ई-नीलामी' शुरू
चार महीनों से चला आ रहा बालू संकट अब जल्द समाप्त होने वाला है. बालू घाटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. पहले दिन पटना के दो, भोजपुर के दो और सारण के दो यानी कुल छह बालू घाटों की ई-नीलामी की गई. खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक असंगवा चुबा आओ ने बताया कि ये पहला मौका है जब बिहार में किसी बालू घाट की ऑनलाइन ई-नीलामी हुई है.
इससे नीलामी प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका अब समाप्त हो गई है. अगले कुछ ही दिनों में सरकार एक बार फिर बालू खरीद की दर भी तय कर देगी. बता दें कि 1 दिसंबर से सरकार ने बालू, पत्थर और मिट्टी जैसे लघु खनिजों का थोक व्यापार बिहार राज्य खनिज निगम के माध्यम से करने का फैसला लिया है.
सोर्सः जागरण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)