ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:किसान यात्रा खत्म,मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का संग्राम

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान यात्रा खत्म

23 सितंबर को हरिद्वार से चली किसान क्रांति यात्रा दिल्ली के किसान घाट पहुंचकर आखिर खत्म हो गई. मंगलवार देर रात यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोके गए किसानों को दिल्ली पुलिस ने किसान घाट जाने की इजाजत दे दी, साथ ही सरकार ने उनकी कई अहम मांगों को मानने का भी आश्वासन दिया है. जिसके बाद किसानों ने अपनी यात्रा खत्म करने का ऐलान कर दिया.

लेकिन इससे पहले किसान कर्जमाफी, बिजली के दाम घटाने, किसानों के लिए पेंशन जैसी कई मांगों को लेकर सरकार से खफा किसान दिल्ली में अपना विरोध जताना चाहते थे. लेकिन उन्हें दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले के सहारे रोकने की कोशिश की गई. जिसमें कई बुजुर्ग किसानों को चोटें भी आईं.

किसानों पर पुलिस की बर्बरता से नाराज विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि गांधी जयंती पर मोदी सरकार ने दिखा दिया कि वह आजादी से पहले की ब्रिटिश सरकार से अलग नहीं है. उस वक्त ब्रिटिश सरकार किसानों का उत्पीड़न किया करती थी और आज मोदी सरकार किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है.’

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का ‘नया स्वतंत्रता संग्राम’

गांधीजी की 150वीं जयंती और उनके भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौजूदगी में देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई.

बैठक में कांग्रेस ने आह्वान किया कि ‘बंटवारे, भय और घृणा का माहौल पैदा करने वाली' मोदी सरकार के खिलाफ ‘नया स्वतंत्रता संग्राम' शुरू किया जाएगा. दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि महात्मा गांधी ने देश को जोड़ने का काम किया, लेकिन मोदी तोड़ने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, ‘गोडसे की विचारधारा गांधी चिंतन को कभी नहीं अपना सकती.’

भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 अक्टूबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. दरअसल वो 19वीं भारत-रूस बाइलेटरल समिट के लिए दो दिन के लिए भारत में होंगे. उनकी मौजूदगी में भारत को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के लिए पांच अरब डॉलर की डील फाइनल हो सकती है. लंबी दूरी की जमीन से हवा में हमला करने वाली एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम की बिक्री के लिए कई महीने से भारत से रूस की बातचीत चल रही थी. हालांकि अमेरिका यह नहीं चाहता कि भारत रूस से ये डील करे.

विदेश मंत्रालय की माने तो 'इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ आधिकारिक बातचीत करेंगे. साथ ही पुतिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे.'

कुएं में गिरीं 18 महिलाएं, 3 की मौत

मुंबई के विले पार्ले इलाके में मंगलवार को एक कुएं के पास पूजा करती महिलाओं के साथ अचानक बड़ा हादसा हो गया. कुएं की दीवार से लगकर पूजा करती कई महिलाएं अचानक कुएं में गिर गईं, जिससे 2 महिलाओं समेत 1 बच्‍ची की मौत हो गई. जख्‍मी महिलाओं को नजदीकी देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिजिक्स में नोबेल प्राइज विजेताओं का ऐलान हो गया है. इस साल तीन scientist को फिजिक्स में नोबेल प्राइज दिया गया है. लेजर फिजिक्स में असाधारण आविष्कारों के लिए अमेरिका के ऑर्थर अश्किन, फ्रांस के जेरार्ड मोउरो और कनाडा की डोना स्ट्रिकलैंड को नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही कैंसर के इलाज के लिए नई थेरेपी देने वाले अमेरिका के जेम्स एलिसन और जापान के तासुकु होंजो को 2018 का नोबेल प्राइज दिया गया.

बैंक खाताधारकों के लिए आधार केवाईसी ऑप्शनल

बैंक खाता खोलने के लिए आधार जरूरी न होने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैंकों ने इसे ऑप्शनल कर दिया है. बैंकों का कहना है कि अदालती फैसले के बाद आधार नंबर के जरिये केवाईसी बंद नहीं की गई है, लेकिन लोग आधार या किसी अन्य पहचानपत्र के जरिये ऐसा कर सकते हैं.

ज्यादातर बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि आधार और ओटीपी के जरिये केवाईसी प्रक्रिया को वैकल्पिक बना दिया गया है।

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई suggestion हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×