ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:रूस के साथ डिफेंस डील, US ने दिया पाकिस्तान को तगड़ा झटका

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज है जन्माष्टमी

नटखट नंदलाल, राधा के श्‍याम का आज बर्थडे है. मतलब आज जन्माष्टमी है. आज पूरे देश में जन्‍माष्‍टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. कृष्ण नगरी मथुरा से लेकर देश के अलग-अलग मंदिरों में कृष्ण के भक्तों की भीड़ है. ऐसे आपको बता दें कि जन्माष्टमी दो दिन मनाया जा रहा है.. मतलब दो दिन का सेलिब्रेशन..

अमेरिकी ऐतराज के बावजूद रूस के साथ डिफेंस डील करेगा भारत

अमेरिका के ऐतराज के बावजूद भारत रूस के साथ S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदने की डील करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत अगले टू प्लस टू बैठक के दौरान इस बारे में अमेरिका को औपचारिक जानकारी दे सकता है कि वह मॉस्को के साथ 40,000 करोड़ रूपये के इस सौदे पर आगे बढ़ रहा है. अमेरिका पहले ही बता चुका है कि वह नहीं चाहता कि भारत रूस के साथ यह डील करे.

पाकिस्तान को तगड़ा झटका

अब बात अपने पड़ोसी की. पाकिस्तान में इमरान खान की नई-नवेली सरकार को अमेरिका ने जोर का झटका दिया है. अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान को दी जानेवाली 30 करोड़ डॉलर, यानी 2130 करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद रद्द कर दी है. अमेरिका ने यह फैसला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इस्लामाबाद की नाकामयाबी के बाद लिया है. कोलिशन सपोर्ट फंड्स के नाम से दी जाने वाली ये मदद उस बड़ी रकम का एक हिस्सा था, जिस पर इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रोक लगा दी थी. उस वक्त उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मदद के बदले झूठ और धोखा देता आ रहा है.

तलाक के बाद दहेज का मुकदमा नहीं: SC

सुप्रीम कोर्ट ने तलाक और दहेज़ से जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया है. दरअसल, एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि तलाक के बाद पूर्व पति पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा नहीं किया जा सकता. मतलब एक बार कोर्ट में तलाक हो गया तो फिर दहेज़ को लेकर केस नहीं किया जा सकता है. लेकिन कोर्ट ने कहा अगर कोई तलाक के बाद भी महिला को परेशान करता है तो मारपीट और धमकाने का मुकदमा चल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की लगातार तीसरी सीरीज हार

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 60 रनों से हार मिली है. इसी के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-3 से पीछे हो गया है.  इंग्लैंड के 245 रनों का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया सिर्फ 184 रनों पर ढेर हो गई.  इंग्लैंड की धरती पर भारत की ये लगातार तीसरी सीरीज हार है. इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोइन अली ने मैच में लिए 9 विकेट, चुने गए मैन ऑफ द मैच

Asian Games का समापन

रंगारंग कार्यक्रम और आतिशबाजी के बीच Asian Games 2018 खत्म हुआ. क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने अगुआई की.

भारतीय खिलाड़ियों ने 1951 के ‘गोल्डन शो’ को फिर से दोहराते हुए इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम किए. भारत ने 69 मेडल जीत लिए. इनमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज हैं. भारत के इस बेस्ट परफॉरमेंस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि भारत मेडल रैंकिंग में आठवें नंबर पर रहा.

वहीं चीन अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब हुआ. चीन ने 132 गोल्ड के साथ कुल 289 मेडल जीते। अब अगला एशियाई गेम्स 2022 में चीन के हांगझू में होगा.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×