ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:SC/ST संगठनों ने बुलाया भारत बंद,IND vs AUS दूसरा वनडे आज

सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज देशभर में भारत बंद

देश भर में आज आदिवासी और दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. आदिवासी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद बंद बुलाया है जिसमें कोर्ट ने आदिवासियों को जंगल खाली करने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी को 21 राज्यों के 11.8 लाख वनवासियों और आदिवासियों को वनभूमि से बेदखल करने का आदेश सुनाया था. लेकिन बाद में निर्देश पर रोक लगा दी गई.

सुप्रीम कोर्ट की राहत के बावजूद आदिवासियों ने भारत बंद का फैसला कायम रखा है. उनका कहना है कि ये केवल फौरी राहत है और वन अधिकार अधिनियम के तहत इसे कभी भी पलटा जा सकता है. आदिवासी समूह की मांग है कि केंद्र उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए अध्‍यादेश लाए.

इसके अलावा दलितों द्वारा कॉलेजों और विश्‍वविद्यालयों और दूसरे सरकारी संस्‍थानों में बहाली में 13 प्‍वाइंट रोस्‍टर सिस्‍टम को खत्म करने की मांग और और आर्थिक आधार पर आरक्षण का मुद्दा भी उठाया जाएगा.

राफेल मामले में आज हो सकती है सुनवाई

राफेल डील पर आए फैसले में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट रिव्यू पिटिशन पर भी सुनवाई कर सकता है.

दिसंबर में याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में सरकार के जरिए पेश किए तथ्यों के आधार पर फैसला सुनाया था. सरकार ने पहले कोर्ट में बताया था कि राफेल की कीमत और बाकी डिटेल CAG और पीएसी के साथ साझा किए गए हैं. हालांकि ऐसा नहीं किया गया था. जिसके बाद सरकार ने राफेल डील पर आए फैसले में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दायर की थी.

इसमें कहा गया है कि कोर्ट ने अपने फैसले में कैग और पीएसी का जिक्र किया था, टाइपिंग में हुई कुछ गलतियों की वजह से उसकी गलत व्याख्या की जा रही है. इसलिए कोर्ट से अपील की जाती है कि अपने फैसले में कैग रिपोर्ट और पीएसी को दोबारा से स्पष्ट करें.

फ्रांस के साथ हुए 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले पर 14 दिसंबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने  अपने फैसले में कहा था कि राफेल डील प्रक्रिया में कोई खामी नहीं हुई.

हालांकि कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने पुनर्विचार याचिका दायर की हुई है. याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को राफेल को लेकर गलत जानकारी दी है. जिसके आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया था.

अब “वन नेशन वन कार्ड”

अब आप एक ही स्मार्ट कार्ड से पूरे देश में कहीं भी सफर कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में One Nation One Card की शुरुआत की.  मतलब आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड ही मेट्रो कार्ड बन जाएगा. इससे न सिर्फ देश भर में किसी भी मेट्रो, बल्कि बस, सबअर्बन रेलवे, टोल और पार्किंग चार्ज के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

फिलहाल अभी यह कार्ड अहमदाबाद में ही चलेगा, लेकिन जल्द ही ऐसे कार्ड से पूरे देश में कहीं भी सफर कर सकते हैं.

INDvsAUS दूसरा वनडे आज नागपुर में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज का पहला वनडे भारत ने 6 विकेट से जीता था. बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अबतक तीन मैच खेले हैं और हर बार उसे जीत मिली है. ऐसे में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है.

टीम इंडिया ने अब तक 962 वनडे खेले हैं. इनमें से उसने 499 जीते हैं. अगर इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो ये उसकी 500वीं जीत होगी. वनडे में अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही 500 से ज्यादा मैच जीत पाई है. उसने अब 923 वनडे में से 558 में जीत हासिल की है.

HDFC बैंक के ग्राहकों को क्रेडिड कार्ड का लेट पेमेंट पड़ेगा भारी

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए एक चौंकाने वाली खबर है. एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड का लेट भुगतान करने पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है. ये नया नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. 1 अप्रैल 2019 से क्रेडिट कार्ड का लेट भुगतान करना महंगा पड़ेगा.

नए नियम के मुताबिक इंफीनिया कार्ड के अलावा बाकी सभी क्रेडिट कार्ड्स पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाया जाएगा.

लेट पेमेंट चार्ज का मतलब होता है कि क्रेडिट कार्ड बिल पर लगने वाला वो फाइन जो भुगतान की तय तारीख के बाद भुगतान पर अलग से लगाया जाता है. बता दें कि एचडीएफसी के नए नियम के मुताबिक ये लेट पेमेंट चार्ज इंफीनिया क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगाया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×