J&K पुनर्गठन विधेयक 2019 राज्यसभा में पास, अब लोकसभा की बारी
राज्यसभा में 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पास हो गया. विधेयक के पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करने और दोनों को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल है. लोकसभा में इस बिल को कल ही पेश कर दिया गया था. इसी के साथ आज लोकसभा में इस बिल पर चर्चा होगी और फिर वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 के तहत राज्य से आर्टिकल 370 हटा लिया जाएगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष का दर्जा खत्म हो जाएगा. साथ ही राज्य दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला किया गया है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. इन दोनों केंद्रशासित प्रदेशों में भारतीय संविधान के सभी प्रावधान लागू होंगे.
कश्मीर में सरकार एक्शन में
संविधान के अनुच्छेद 370 में संशोधन के तहत उसके कई उपबंधों को हटाने का आदेश जारी होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में एक्शन दिखने लगा है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब जम्मू-कश्मीर के कई स्थानीय और दिग्गज नेता नजरबंद हैं. इनमें पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन व इमरान अंसारी शामिल हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी कुछ और नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है.
आज से अयोध्या मामले की सुनवाई
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट आज से रोजाना सुनवाई करेगा. मध्यस्थता के जरिए अयोध्या विवाद का कोई हल निकालने की कोशिश सफल न होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय कॉन्सटीट्यूशनल बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर भी शामिल हैं.
उन्नाव रेप मामले की पीड़िता को दिल्ली लाया गया
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है. पीड़िता को लेकर एम्बुलेंस एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां उसे भर्ती किया गया है. इससे पहले ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्नाव रेप पीड़िता को एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया, जहां से एयर एम्बुलेंस के जरिए पीड़िता को इलाज के लिए नई दिल्ली के लिए लाया गया. दिल्ली में भी ट्रैफिक पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता को IGI हवाईअड्डे से एम्स के ट्रॉमा सेंटर तक लाने के लिए एक बिना रुकावट वाला रास्ता यानी ग्रीन कॉरिडोर बनाया. रेप पीड़िता के साथ घायल हुए वकील को भी आज दिल्ली लाया जाएगा. घायल वकील का इलाज भी एम्स में होगा.
डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने कल इसकी घोषणा की. फैन्स के बीच 'स्टेन गन' नाम से मशहूर यह तेज गेंदबाज डेल स्टेन हालिया वर्षों में लगातार चोट से परेशान रहे. चोट की वजह से वह आईपीएल-2019 भी पूरा नहीं खेल सके थे, जबकि वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे. 36 साल के डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 93 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 439 विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)