धारा 377 पर फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट
समलैंगिक समुदाय मतलब LGBTQ के लिए आज बड़ा दिन है. समलैंगिक संबंध अपराध है या नहीं इसपर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. आईपीसी की धारा 377 समलैंगिक संबंध को अपराध मानती है. इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई जुलाई में हुई थी. 4 दिन चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
जुलाई 2009, में दिल्ली हाई कोर्ट ने आईपीसी की धारा 377 को गैर-कानूनी करार दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने दो एडल्ट के बीच आपसी रजामंदी से बने समलैंगिक संबंध को अपराध मानने से मना कर दिया था. लेकिन 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए समलैंगिक संबंधों को अवैध ठहराया.
सवर्ण सामाज का 'भारत बंद'
SC-ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्ण सामाज ने आज 'भारत बंद' बुलाया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए तत्काल गिरफ्तारी और आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन पिछले महीने लोकसभा में SC-ST एक्ट संशोधन विधेयक पारित कराया गया. इस संशोधन से सुप्रीम कोर्ट का वो आदेश पलट गया. जिसके तहत एससी/एसटी के खिलाफ मामले में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद से कुछ सवर्ण जातियों के संगठन नाराज चल रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा विरोध मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि पिछली बार एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था.तब सबसे ज्यादा हिंसा मध्य प्रदेश में हुई थी. अब भारत बंद को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने सतना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर और दूसरे जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है. कुछ जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला भी किया गया है.
अमेरिका और भारत के बीच 2+2 बातचीत
अमेरिका और भारत के बीच आज से 2+2 बातचीत शुरू होने जा रही है.. पिछले कुछ सालों के दौरान भारत और अमेरिका के बीच बने रिश्तों को यह बातचीत एक और अहम मोड़ दे सकती है. बातचीत में भारत की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हिस्सा लेंगी जबकि अमेरिका की ओर से रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो.
इस बातचीत से पहले भारत और रूस के बीच एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डील को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ था. लेकिन माइक पोंपेयो ने दिल्ली पहुंचने से पहले साफ कर दिया कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच 2+2 बातचीत के दौरान यह डील दोनों देशों की प्रायोरिटी नहीं होगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में वाशिंगटन में अपनी मुलाकात के दौरान इस बातचीत का फैसला किया था.
आधार न होने पर एडमिशन से मना नहीं कर सकते स्कूल
बच्चों के पास अगर आधार न हो तब भी स्कूल उनका एडमिशन लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने साफतौर पर कह दिया है कि "स्कूल आधार के ना होने पर बच्चों को एडमिशन और दूसरी सुविधाएं देने से मना नहीं कर सकते हैं. आधार कानून के तहत ऐसा करना अवैध है."
लेकिन UIDAI ने स्कूलों से ये भी कहा है कि वे नजदीकी बैंकों, पोस्ट ऑफिस, राज्य शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने कैंपस में स्टूडेंट्स का आधार कार्ड बनवाने या उसे अपडेट कराने के लिए खास कैंप लगवाएं.
फेक न्यूज पर लगाम के लिए WhatsApp का नया फीचर
WhatsApp ने फेक न्यूज को रोकने के लिए एक नया फीचर जारी किया है.. अब इस फीचर की मदद से यह पता कर पाना आसान होगा कि किसी मैसेज में भेजा गया URL लिंक ‘suspicious’ है या नहीं.
जब भी कोई यूजर URL के साथ कोई मैसेज रिसीव करेगा तो ये नया फीचर लोकल लेवल पर इसकी जांच करेगा. अगर उस मैसेज में कुछ गड़बड़ या फेक होने का शक हुआ तो वॉट्सऐप उस मैसेज के लिंक को 'लाल' रंग में दिखाएगा. फिलहाल यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए है.
क्रिकेट: वेस्टइंडीज का भारत दौरा इस महीने
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए भारत आएगी. वेस्टइंडीज की टीम सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारत पहुंचेगी. उनका ये दौरा 11 नवंबर तक रहेगा.
इसके अलावा पहली बार लखनऊ में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला छह नवंबर को इकाना स्टेडियम में खेला होगा.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)