ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:भारत का अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा,फिर बढ़े पेट्रोल के दाम

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैर-गुजरातियों पर हमले मामले में 342 गिरफ्तार, सुरक्षा बढ़ाई गई

गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना के सामने आने के बाद गैर गुजरातियों, खासकर बिहार-यूपी के लोगों पर कई जगहों पर हमले की बात सामने आई है. गैर-गुजरातियों पर हमला करने के मामलों में पुलिस ने अब तक 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, 28 सितम्बर को एक बच्ची के साथ कथित रूप से रेप करने के मामले में पुलिस ने बिहार के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया गया और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले मैसेज फैलाये गये.

खबरों के मुताबिक, हिंसा के डर से यूपी और बिहार समेत दूसरे राज्यों से काम करने गुजरात गए लोग डर के कारण अपने राज्य लौट रहे हैं. हालांकि, डीजीपी का कहना है कि त्योहारों की वजह से लोग अपने गृहराज्य जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गैर-गुजरातियों पर हमले मामले में 342 गिरफ्तार, सुरक्षा बढ़ाई गई

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम राहत देने के हर दावे पर पानी फेर रहे हैं. 4 अक्टूबर को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया था कि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम होंगे. लेकिन अब फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे बढ़ कर 82 रुपये 03 पैसे हो गया है. वहीं डीजल 29 पैसे बढ़कर 73.82/लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 87.50/ लीटर मिल रहा है. तो डीजल 31 पैसे बढ़कर 77.37 पैसे हो गए हैं.
0

सुपौल में लड़कियों के साथ छेड़खानी, 2 गिरफ्तार

ब‍िहार के सुपौल में छेड़खानी का विरोध करने पर 34 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई मामले में गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है. 2 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं. इस मामले में कुल 19 आरोपी बनाए गए हैं.

बता दें कि सुपौल के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ कुछ बदमाश लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे और स्कूल की दीवार पर अश्लील और अपशब्द लिख कर परेशान कर रहे थे. जिससे छात्राएं काफी परेशान थीं. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उन लड़कों ने स्कूल में घुसकर लड़कियों पर हमला बोल दिया. इस घटना में करीब 34 लड़कियां बुरी तरीके से घायल हो गई थीं. जिनका इलाज चल रहा है.

सांसदों को 'सांसद निधि' का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा

सभी सांसदों को 'सांसद निधि' यानी एमपी लैड फंड का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा. ये कहना है केंद्रीय सूचना आयोग का.

केंद्रीय सूचना आयोग ने सभी सांसदों से कहा है कि एमपी लैड फंड (सांसद निधि) के तहत खर्च राशि की जानकारी अपने वेबपेज पर सार्वजनिक करें. साथ ही संसद से सिफारिश की है कि फंड के इस्तेमाल में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए सही कानूनी ढांचा बनाया जाए.

आयोग ने यह आदेश उन दो अपीलों पर जारी किया जिसमें याचिकाकर्ता ने सांसदों द्वारा एमपी लैड फंड के तहत किए गए कामों की जानकारी मांगी थी. आयोग ने ये भी कहा कि यह दुखद है कि राष्ट्र के लिए कानून बनाने वाले एमपी लैड फंड के लिए कानून नहीं बना पाए.

‘आयुष्मान भारत’ स्‍कीम का लाभ दोबारा लेने के लिए जरूरी होगा आधार

हाल ही में लॉन्च हुई हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1 बार से ज्यादा लाभ पाने के लिए केंद्र सरकार ने अब आधार कार्ड को जरूरी बना दिया है. हालांकि पहली बार इस योजना का लाभ लेने पर पहले की तरह आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा.

आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी के सीईओ इंदु भूषण ने इस बात की जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट से आधार को संवैधानिक वैधता मिलने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. सरकार के मुताबिक इस योजना का लाभ दूसरी बार उठाने के दौरान अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो उसे दस्तावेजों के साथ ये सबूत देना होगा कि योजना का फायदा पाने वाले ने आधार के लिए नामांकन करवा लिया है.”

अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीता

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीत लिया है. रविवार को उसने श्रीलंका को 144 रनों से ह राकर छठी बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया.

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 304/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 38.4 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×