कठुआ रेप और मर्डर में आज आएगा फैसला
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बंजारा समुदाय की आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में पठानकोट की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. देश को चौंका देने वाले इस मामले में बंद कमरे में सुनवाई 3 जून को पूरी हो गई थी. तब जिला न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने कहा था कि 10 जून को फैसला सुनाया जा सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इससे पहले पठानकोट अदालत ने आठ आरोपियों में से सात के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म के आरोप तय किए थे. वहीं एक किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है.
पश्चिम बंगाल में बढ़ा बवालः बशीरहाट में BJP का 12 घंटे का बंगाल बंद
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. अब बीजेपी ने बंगाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को बशीरहाट और पूरे पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का 'बंद' बुलाया है. दरअसल, रविवार को हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के शवों को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय ले जाने से पुलिस ने रोक दिया था. इसी के विरोध में बीजेपी ने बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है.
बता दें कि संदेशखली में झंडा हटाए जाने को लेकर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. इनमें से 5 कार्यकर्ता बीजेपी और 3 टीएमसी के बताए जा रहे हैं.
दिल्ली का ग्रमी तोड़ेगी रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को जबरदस्ती गर्मी देखने को मिली. दिल्ली में रविवार को एक बार फिर तापमान ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 44 डिग्री सेल्सियस तापमान और लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हालात कल से बदतर होने की संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ने की आशंका है. भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी घोषित किया है. हालांकि मानसून से पहले कई राज्यों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रविवार को महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.
वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड कप में 2019 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. भारत ने रविवार को वर्ल्ड कप खिताब की अहम दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया की टीम को 36 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 10 मैचों की जीत के अभियान पर भी ब्रेक लगा दिया है. भारत ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तय 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन. धवन ने 95 गेंद पर 16 चौकों की मदद से 117 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर का 17वां शतक पूरा किया.
वहीं वर्ल्ड कप में आज शाम 3 बजे से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच है. शुरुआती तीन मैचों में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम इस स्थिति में पहुंच चुकी है, जहां एक हार उसके सेमीफाइनल की उम्मीद तोड़ सकती है. ऐसे में आज का मैच साउथ अफ्रीका के लिए बेहद अहम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)