ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: J&K में कर्फ्यू में ढील, CBSE की फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी

सुनिए आज की बड़ी खबरें..

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईद मुबारक!

आज बकरीद का त्योहार है, तो सबसे पहले आप सभी को क्‍विंट हिंदी की ओर से बकरीद की मुबारकबाद.

कश्मीर घाटी में ईद के चलते कर्फ्यू में ढील

अब खबरों में सबसे पहले बात कश्मीर घाटी के माहौल की. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद तनाव की स्थिति के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों के मुताबिक, अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जम्मू से धारा-144 हटा ली गई है, वहीं कश्मीर में कुछ जगहों पर इसमें ढील दी गई है. बकरीद को देखते सरकार ने अहम कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3000 के करीब राशन की दुकानें खुली रहेंगी.

देखिए क्विंट की स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट

आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद कश्मीर की ग्राउंड रियलिटी जानने क्विंट हिंदी की टीम श्रीनगर पहुंची. हमने जानने की कोशिश की कि सरकार के इस फैसले पर कश्मीर क्या सोचता है? अभी वहां के हालात कैसे हैं? बकरीद पर वहां कैसे माहौल है. तो लॉग-इन कीजिए QuintHindi.com और देखिए जम्मू-कश्मीर से क्विंट की स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट.

5 राज्यों में बाढ़ से हालात गंभीर

देश के पांच राज्यों में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 180 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भारतीय सेना और नौसेना की टीमों ने भारी बाढ़ प्रभावित महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में फंसे हजारों लोगों को बचाने के लिए अभियान तेज कर दिया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड के कई जिलों में नदियां अपने किनारों को तोड़कर बह रही हैं, जलाशय खतरे के निशान को पार कर गए हैं.

सीबीएससी की फीस में मनमानी बढ़ोतरी


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने एसी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के शुल्क में 24 गुना वृद्धि की जाने की खबर आई थी. जिसके मुताबिक दिल्ली में अब एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दो गुनी वृद्धि की गई है और अब उन्हें 750 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये देने होंगे. इस पर सीबीएसई की सफाई आई है. बोर्ड ने कहा कि पूरे देश के छात्रों के लिए फीस पहले 750 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है. इस फीस में दिल्ली के छात्रों को एक खास फायदा मिलता है. दिल्ली में एससी और एसटी के छात्र-छात्रों को 350 रुपये फीस ही चुकानी होती थी. इस 350 रुपये में से 50 रुपये इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को चुकाने होते थे जबकि बाकी 300 रुपये उनकी ओर से दिल्ली सरकार चुकाती थी.


INDvsWI: दूसरा वनडे भारत के नाम

भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान में दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुइस नियम से 59 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 12.5 ओवर में आई बारिश के चलते मेजबान टीम को 46 ओवरों में 270 रनों का टारगेट मिला था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 42 ओवरों में 210 रनों पर ही ढेर हो गई. भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. तीसरा और आखिरी वनडे मैच 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.



(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×