मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक आज
मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक में सरकार के तुरंत लागू किए जाने वाले और लॉन्गटर्म एजेंडे पर चर्चा की उम्मीद है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के सभी सचिवों के साथ हुई बातचीत के अगले दिन होने जा रही है. इसके अलावा इस बैठक में कैबिनेट कुछ विधेयकों को भी मंजूरी दे सकती है, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में पास नहीं हो पाए थे.
माना जा रहा है कि सरकार तीन तलाक बिल को लेकर गंभीर है और दोबारा इसे संसद में पास कराने की कोशिश करेगी. लिहाजा, कैबिनेट बैठक में इस बिल पर भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक में राज्यमंत्रियों के कामकाज के बंटवारे पर फैसला हो सकता है.
गुजरात और महाराष्ट्र में 'वायु' साइक्लोन का खतरा
गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर 'वायु' साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. गुजरात में ये तूफान 13 जून को आने वाला है. इसके मद्देनजर सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. गुजरात समेत दमन और द्वीप में गृह मंत्रालय की तरफ से तूफान का हाई अलर्ट जारी किया गया है. अरब सागर में दबाव की स्थिति जल्द ही चक्रवात की शक्ल ले सकती है. मौसम विभाग ने 55 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.
जीत के बाद पहली बार सोनिया गांधी जाएंगी रायबरेली
रायबरेली से फिर से सांसद बनीं यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगी. उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी. चुनाव जीतने के बाद ये सोनिया गांधी की पहली रायबरेली यात्रा है. रायबरेली इकलौती ऐसी सीट है, जिसे कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में जीता है. अपनी यात्रा के दौरान, सोनिया गांधी और प्रियंका कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और रायबरेली के मतदाताओं से मिलेंगी. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस दौरान हार के कारणों की समीक्षा भी करेंगी.
लापता एयरक्राफ्ट AN-32 के मलबे का पता लगा
इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार को 8 दिन बाद लापता एयरक्राफ्ट AN-32 के मलबे का पता लगा लिया. इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने एएन-32 के मलबे को 12,000 फुट की ऊंचाई पर अरुणाचल के लिपो में देखा. मलबे की जो तस्वीर आई है, उसमें झुलसे हुए पेड़ नजर आ रहे हैं. AN-32 एयरक्राफ्ट 3 जून को उड़ान भरने के बाद ग्राउंड कंट्रोल रूम के साथ विमान का संपर्क टूट गया था. इसमें एयरक्राफ्ट में 13 लोग सवार थे.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीचआज मुकाबला
इंग्लैंड में हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिया गया है. इस वर्ल्ड कप का ये दूसरा मौका है, जब मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. इसके पहले श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच भी बारिश की वजह से ही रद्द हो गया था. आपको बता दें, परसों भारत का न्यूजीलैंड के साथ मैच है.
वहीं वर्ल्ड कप में आज टीम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)