ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, वाराणसी में मोदी

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं रहे अनंत कुमार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया. वे कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद और केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे. 59 साल के अनंत कुमार पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे, जिसका पिछले काफी वक्त से इलाज चल रहा था. अनंत कुमार का पहले लंदन और न्यूयॉर्क में इलाज चला और 20 अक्टूबर को ही उन्हें बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबीयत बिगड़ने की वजह से कुछ वक्त से उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि मेरे अहम साथी और दोस्त श्री अनंत कुमार के निधन से मैं बेहद दुखी हूं. अपने अच्छे कामों की वजह से वे हमेशा याद किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण की वोटिंग

नक्सली धमकियों और हमलों के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इनमें बस्तर की 12 और राजनंदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं. वोटिंग से सिर्फ 24 घंटे पहले नक्सलियों ने एक के बाद एक 6 IED धमाके करके चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ अपने तेवर साफ कर दिए हैं. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं. पहले फेज की वोटिंग में लगभग 31 लाख 80 हजार वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें लगभग 16 लाख महिला वोटर्स हैं. नक्सली लगातार आम लोगों पर चुनाव का बहिष्कार करने का दबाव डाल रहे हैं. दूसरे फेज में 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी, और चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

बनारस में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में ये उनकी 15वीं यात्रा है और हर बार की तरह इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र को 2400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे हैं. इसमें कुछ ऐसी परियोजनाएं हैं, जिसे देखकर कोई भी कहेगा कि हां वाकई बनारस बदल रहा है. इनमें 812.59 करोड़ की लागत वाली बाबतपुर-बनारस फोर लेन प्रोजेक्ट, 759.36 करोड़ की लागत वाली रिंग रोड प्रोजेक्ट और 200 6.84 करोड़ की लागत वाली वाराणसी हल्दिया जल परिवहन योजना शामिल है.

0

KYC नहीं तो LPG सिलेंडर नहीं

रसोई गैस सब्सिडी का फायदा लेने वाले कंज्यूमर्स को भी केवाईसी कराना जरूरी होगा. ऐसा नहीं कराने पर 1 दिसंबर से उन्हें सिलेंडर नहीं मिलेगा. पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस एजेंसियों से 30 नवंबर तक केवाईसी पूरा करने को कहा है. मंत्रालय ने एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वह गैस सब्सिडी का फायदा नहीं लेने वालों, ‘गिव इट अप' योजना के तहत सब्सिडी छोड़ने वालों और जिन कंज्यूमर्स ने अब तक आधार जमा नहीं किया है, उनका केवाईसी पूरा करें. तीन साल पहले जब गैस कनेक्शन और बैंक खाते को लिंक कराने की मुहिम शुरू की गई, तब बड़ी तादाद में लोगों ने केवाईसी नहीं कराया था. देश में करीब 25 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं. इनमें से 22 करोड़ 80 लाख कंज्यूमर्स सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं.

क्रिकेट में भारत का ‘सुपर संडे’

रविवार का दिन भारत के लिए सुपर संडे साबित हुआ. टीम इंडिया ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. जवाब में भारत ने 20 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच के आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने एक रन बनाकर वेस्टइंडीज को धूल चटा दी.

वहीं दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम भी फुल फॉर्म में थी. पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज की शानदार हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 7 विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×