ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:राफेल पर फैसला सुरक्षित, आज तमिलनाडु में तूफान देगा दस्तक

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर फैसला सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में राफेल सौदे की सीबीआई जांच हो या नहीं, इस पर बुधवार को 4 घंटे चली सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. चीफ जस्टिस की अगुआई वाली बेंच ने याचिकाकर्ताओं की दलीलों के साथ सरकार की सफाई और वायुसेना के अधिकारियों की बातों को भी सुना. साथ ही रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर बनाने पर भी कोर्ट ने सवाल उठाया. हालांकि राफेल की कीमत को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं को तब झटका लगा, जब कोर्ट ने कहा कि जब तक हम खुद कीमत सार्वजनिक न करें, तब तक इस पर कोई चर्चा नहीं होगी.

सिंगापुर में पीएम मोदी

सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस मुलाकात में मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भारत में अमेरिका के लिए डिफेंस उपकरण बनाने और भारत में रक्षा उद्योग की स्थापना के बहुत से मौके हैं. दोनों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात हुई. आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान का नाम लिए बगैर ही मोदी ने कहा कि दुनिया में आतंकी घटना कहीं भी हो, उसकी जन्मस्थली एक ही होती है. इस दौरान पेंस ने आतंकवाद का मुकाबला करने के मामले में भारत और अमेरिका के सहयोग की तारीफ की.

84 दंगे: फिर से खुले केस में पहला फैसला

1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ा जो केस दिल्ली पुलिस ने सबूतों का अभाव बताकर बंद कर दिया था, उस केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने दो लोगों को हत्या का दोषी करार दिया है. दिल्ली के महिपालपुर में 1 नवंबर 1984 को हरदेव सिंह और अवतार सिंह की दंगाइयों ने हत्या कर दी थी और तीन अन्य लोगों को मरा हुआ मानकर छोड़ दिया था. दंगों की जांच के लिए बनी SIT ने यह केस दोबारा खोला था. सिख दंगों से जुड़ा यह पहला मामला है जिसमें SIT जांच के बाद आरोपियों को दोषी माना गया है. इनकी सजा पर कोर्ट में आज बहस होगी. इन्हें उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है. एनडीए सरकार बनने के बाद 2014 में सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी.

ISRO की एक और कामयाबी

इसरो ने जीएसएलवी माक-3 रॉकेट की मदद से जीसैट-29 सैटेलाइट को लॉन्च किया. यह लॉन्च श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया. इस साल यह इसरो का पांचवां लॉन्च है. इस रॉकेट में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बूस्टर S200 का इस्तेमाल किया गया. 3423 किलोग्राम वजन का यह सैटेलाइट भारत की जमीन से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है. इस हाईथ्रोपुट कम्युनिकेशन सैटलाइट से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के साथ नॉर्थ-ईस्ट राज्यों को बेहतर सेवा मुहैया कराई जाएगी. इससे इन राज्यों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा काफी अच्छी होगी.

तमिलनाडु में तूफान

चक्रवाती तूफान गाजा आज शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों और पुंडुचेरी से टकराएगा. तूफान के चलते तमिलनाडु में भारी तबाही की आशंका है. तूफान के बाद भारी बारिश के भी आसार हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 9 और पुडुचेरी में 2 टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं. तमिलनाडु सरकार पहले ही 30,500 बचावकर्मी तैनात करने का ऐलान कर चुकी है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में आज सारे स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नौसेना ने पूरी तैयारी कर रखी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×