ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: SP-BSP गठबंधन में RLD भी शामिल, IT रिटर्न अब 1 दिन में

सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर विवाद

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर अपॉइंट करने पर विवाद खड़ा  हो गया है. कोलेजियम में इन जजों की नियुक्ति को लेकर लगातार विरोध हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद अब राष्ट्रपति ने दोनों जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कैलाश गंभीर ने इन दोनों जजों की नियुक्ति का विरोध किया था. कॉलेजियम के फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेटर भी लिखा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि 32 सीनियर जजों की अनदेखी कर जस्टिस संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करना एक ऐतिहासिक भूल की तरह होगा. बार काउंसिल ने कहा है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की कॉलिजियम का फैसला समझ से परे है.

SP-BSP गठबंधन में जयंत चौधरी की RLD भी शामिल

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आरएलडी ने साफ किया कि उनकी पार्टी एसपी-बीएसपी गठबंधन का हिस्सा रहेगी. आरएलडी कितनी सीटों पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ेगी, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. वैसे पार्टी अपनी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के पूर्व में दिये गये बयान पर कायम है. एसपी बीएसपी ने पहले ही दो सीटों को छोड़ कर सभी सीट आपस में तय कर लीहै. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने बताया कि उनकी मुलाकात सफल रही

ब्रिटिश PM टेरीजा मे को राहत

मुश्किलों में घिरीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के खिलाफ बुधवार को ब्रिटिश संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. इस नो कॉन्फिडेंस मोशन के विरोध में 325 सांसदों ने वोट किया जबकि 306 सांसदों ने संसद इसके समर्थन में वोट किया. विपक्ष की लेबर पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में जीतना टेरीजा मे के लिए राहत की खबर है. इससे ठीक एक दिन पहले ब्रिटेन की संसद में प्रधानमंत्री टेरीजा मे का ब्रेग्जिट का प्रस्ताव वोटों के बड़े फासले से गिर गया था. ब्रिटेन के इस यूनियन से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की गई है. ब्रिटेन अभी भी ब्रेग्जिट के मुद्दे पर बंटा हुआ दिखाई दे रहा है.

इनकम टैक्स रिटर्न अब सिर्फ 1 दिन में

अब तक आपको इनकम टैक्स रिटर्न के लिए 63 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब ये काम सिर्फ 1 दिन में ही पूरा हो जाएगा. डिटेल्स की ई-फालिंग, जांच-पड़ताल और टैक्स रिफंड की पूरी प्रक्रिया को अधिक तेज और आसान बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सिस्टम लागू करने की एक योजना को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इस 4,241.97 करोड़ रुपये की परियोजना का काम दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस को देने का फैसला किया गया है.

इससे रिटर्न की जांच पड़ताल का समय 63 दिन से घटकर एक दिन रह जाएगा और साथ ही रिफंड की प्रक्रिया को भी तेज किया जा सकेगा.

अमित शाह को स्वाइन फ्लू, AIIMS में चल रहा इलाज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ है. इसकी जानकारी खुद अमित शाह ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है. उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. इससे पहले बीजेपी के बड़े नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बीमारी के चलते अमेरिका रवाना हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×