ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:AIIMS छोड़ देशभर के अस्पताल बंद,बुखार से 93 बच्चों की मौत

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से शुरू हो रहा है 17वीं लोकसभा का पहला सत्र

17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 40 दिनों तक चलने वाला है जिसमें 30 बैठके होंगी साथ ही नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ भी दिलाई जाएगी. लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव बुधवार 19 जून को होगा. देशभर से चुनकर आए 542 सांसद पहली बार एकसाथ लोकसभा में शामिल होंगे. 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे जिसमें बीजेपी को 303 सीटों के साथ भारी जीत मिली थी.

17वीं लोकसभा के पहले सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा, साथ ही तीन तलाक, महिला आरक्षण बिल जैसे अहम बिल सरकार के एजेंडे में रहने वाले हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की.

0

आज देशभर में बंद रहेंगे अस्पताल, IMA ने किया हड़ताल का ऐलान

देशभर में सोमवार को मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. पश्चिम बंगाल में दो जूनियर डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोमवार, 17 जून को देशभर में बंद का ऐलान किया है. तीन दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद गैर-जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को रद्द करने के साथ IMA अपनी हड़ताल शुरू करेगा.

सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी, वॉर्ड फंक्शन में काम नहीं होगा. रूटीन ऑपरेशन थियेटर फंक्शन भी बंद रहेंगे. इस दौरान एमरजेंसी और कैजुअल्टी सर्विस चालू रहेगी.

हालांकि दिल्ली में AIIMS में डॉक्टर्स की हड़ताल से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आई है. AIIMS रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. लेकिन IMA की हड़ताल अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में चमकी बुखार से 93 बच्चों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पर अब तक 93 बच्चों की मौत हो चुकी है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार का दौरा किया और हालात का जायजा लिया.

बता दें कि इनके दौरे के वक्त भी एक बच्च की मौत की खबर आई थी. बिहार सरकार ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. बता दें कि पिछले कई सालों से बिहार में इंसेफेलाइटिस से सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन इसे लेकर कोई ठोस कदम उठते नहीं दिख रहे हैं.

भारत ने जारी रखा वर्ल्ड कप में पाक को हराने का सिलसिला

भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड में एक बार फिर से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा है. भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 7 बार हराया है. रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 89 रनों से हरा दिया है. ये भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अबतक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में पाकिस्तान को एडिलेड में 76 रनों से मात दी थी.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 336 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसमें रोहित शर्मा की 140 रन की तूफानी पारी शामिल है. 337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अंत में डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 5 ओवर में 135 रन बनाने थे. जिसे बनाने में वो नाकाम रही. रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×