ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:बारिश के बाद शुरु हुआ वनडे मैच, CBI में तबादले पर तबादला

सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI में तबादले पर तबादला

CBI में तबादलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के ट्रांसफर के बाद अब स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का भी तबादला कर दिया गया है. सीबीआई के कुल 4 बड़े अफसरों का कार्यकाल कम कर तबादला कर दिया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने गुरुवार शाम इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, जस्टिस सीकरी और लीडर ऑफ अपोजीशन मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई बैठक के बाद आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाकर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट का डीजी बना दिया गया था. इसके बाद उन्हें खुद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

मरते दम तक राम रहीम को जेल

पंचकुला स्पेशल ने कोर्ट पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य को उम्रकैद की सजा सुना दी है. सीबीआई ने राम रहीम के लिए फांसी की सजा मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे और उसके साथियों को उम्रकैद की सुनाई है. कोर्ट ने सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. राम रहीम को पहले अपने 20 साल की सजा काटनी होगी, जिसके बाद उसकी उम्रकैद की सजा शुरू हो जाएगी. इसका मतलब मरते दम तक राम रहीम को अब जेल में रहना होगा.

मुंबई में डांस बार पर रोक हटी


सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ डांस बार पर लगी रोक हटा दी है. डांस बार अब रात साढ़े ग्यारह बजे तक खुल सकते हैं . शर्तों के मुताबिक अब यहां ग्राहक टिप दे सकते हैं लेकिन डांसरों पर नोट नहीं उछाल सकते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डांस बार अब साढ़े 11 बजे तक खुलेंगे और इनमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जाएगा. साथ ही डांसिंग एरिया भी अलग होगा. महाराष्ट्र सरकार ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की इजाजत मांगी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने लोगों की प्राइवेसी का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दी थी.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

राजधानी दिल्ली में शीतलहर की मार पड़ रही है. ठंड की वजह से दिल्लीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोहरे के के प्रकोप के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. कोहरे का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. कल न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। आज भी इससे राहत की संभावना नहीं है. हालांकि दिन के समय में ठंड से राहत मिल सकती है. कोहरे और कम विजिबिलटी के कारण दिल्ली आने वाली करीब 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े पांच बजे से 7 बजे तक सभी प्रस्थान वाली उड़ानों को रोका गया था. दिल्ली आने वाली कई उड़ानों पर कोहरे का असर पड़ा और उनकी लैंडिंग में देरी हुई है.

बारिश के बाद शुरु हुआ मैच


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. ये मैच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है. फिलहाल दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया जहां अपनी सीरीज बचाने का प्रयास करेगी तो वहीं भारतीय टीम वनडे सीरीज भी अपने नाम करने के लिए मैदान में उतर रही है. वैसे भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करेगा. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. पहले ओवर की दूसरी गेंद के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिस वजह से मैच रोक दिया गया. लेकिन अब फिर से खेल शुरू हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×