ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड, मोदी ने इमरान को लिखी चिट्ठी

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ये है क्विंट हिंदी की खास पॉडकास्ट सर्विस और आप सुन रहे हैं मॉर्निंग न्यूज... हर सुबह 8 बजे खबरों का डेली डोज.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने इमरान को लिखी चिट्ठी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर बधाई दी है. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने बधाई के साथ साथ बातचीत के प्रस्ताव भी दिए हैं.

अब इन सबके बीच भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बधाई संदेश तो भेजा है, लेकिन इसमें बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं  है.  अब भारत की तरफ से जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को नकार दिया गया है तो शाह महमूद कुरैशी अपने दावे से पलट गए हैं. और उन्होंने यू टर्न लेते हुए कहा है कि मैंने यह नहीं कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने बातचीत का न्यौता दिया है. मैंने तो बस दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते की बात कही थी..

महाराष्ट्र: बदनामी के डर से कट्टर हिंदू संगठनों पर कस रही है लगाम

महाराष्ट्र में कट्टर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के पीछे भारी दबाव काम कर रहा है. ताजा गिरफ्तारी शिवसेना से जुड़े पूर्व पार्षद श्रीकांत पांगाकर की हुई है. कर्नाटक में पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपी परशुराम वाघमारे और के टी नवीन कुमार की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार पर ये आरोप लगने लगे थे वह सनातन संस्था और इस तरह के दूसरे हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ नरम रुख अपना रही है. इसी के बाद वैभव राउत और उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई और उनकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े गए.

सिम कार्ड लेना है तो करवाना होगा फेस ऑथेंटिकेशन

आधार के जरिए सिम कार्ड लेने के लिए अब आपको फेस ऑथेंटिकेशन भी कराना होगा. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI 15 सितंबर से फेस ऑथेंटिकेशन का फीचर शुरू करने जा रही है. इस फीचर को पहले नए सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू किया जाएगा. इसके लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को UIDAI की तरफ से पहले ही आर्डर दिया जा चुका है कि अगर कोई टेलीकॉम ऑपरेटर्स बिना फेस ऑथेंटिकेशन के सिम कार्ड रजिस्टर करता है, तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

मतलब अब नए  रूल की माने तो नया सिम कार्ड रजिस्टर कराने के लिए जो फॉर्म भरते हैं, उसमें लगाई गई फोटो और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए निकाले गए फोटो को मैच किया जाएगा. फोटो मैच होने पर ही सिम आपका सिम कार्ड रजिस्टर किया जाएगा.

Asian Games 2018: कुश्ती में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा. सुबह की शुरुआत सिल्‍वर से हुई और दिन का अंत गोल्ड पर हुआ. पहलवान विनेश फोगाट ने भारत की झोली में दूसरा गोल्‍ड मेडल डाला, वहीं शूटिंग में दीपक कुमार और लक्ष्‍य ने सिल्‍वर मेडल जीता.

एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन मतलब आज निशानेबाज संजीव राजपूत और अखिल शोरान पर देश के लोगों की नजरें टिकी रहेंगी. ये दोनों मेंस की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन के लिए क्वालीफाई करेंगे . इसके अलावा

भारत की स्टार रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी भी एक्शन में दिखेंगी.

दो दिनों के खेल के बाद भारत दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर रैंकिंग में 8th पोजीशन पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड को जीत के लिए 520 रन चाहिए

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अब 2 टेस्ट मैच हारने के दबाव के बाद भी कप्तान विराट कोहली अपनी सेंचुरी से पीछे नहीं हट रहे हैं. टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के 23वें शतक के दम पर भारत ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.  खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में भारत ने 352 रन बना कर अपनी इनिंग डिक्लेअर कर दी. मतलब पहली पारी के रनों को मिला दें तो अब इंग्लैंड को जीत के लिए 520 रन चाहिए. अब पहली पारी की बात करें तो टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 161 रनों पर ढेर कर दिया था.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×