सुषमा स्वराज ने चौंकाया, 2019 में नहीं लड़ेंगी चुनाव
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल अचानक 2019 में चुनाव न लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया. सुषमा के इस फैसले से उनके समर्थक हैरान हैं. लेकिन कांग्रेस का कहना है बीजेपी की खराब हालत देख कर उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. सीनियर कांग्रेस लीडर पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि एमपी में बीजेपी की हालत को देखकर सुषमा ने 'मैदान छोड़' दिया है. चिदंबरम ने तंज करते हुए कहा कि सुषमा स्मार्ट हैं. हालांकि कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि संसद में विदेश मंत्री के रूप में मैंने उन्हें हमेशा उदार पाया है.
आज INSvsAUS टी-20 मैच
आज से इंडियन क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने जा रहा है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी 20 मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने मैच से पहले अपनी टीम अनाउंस कर दी है. भारत ने जो लिस्ट जारी है कि उसमें 12 खिलाड़ियों के नाम हैं.दौरे के पहले टी20 के लिए विराट कोहली एंड कंपनी ने टीम में श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव को मौका नहीं दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, इस दौरे से वो टीम में वापसी कर रहे हैं.
1984 सिख दंगे में पहली बार सजा
उन्नीस सौ चौरासी के सिख विरोध दंगों में अदालत ने पहली बार किसी अभियुक्त को मौत की सजा सुनाई है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में दोषी यशपाल को फांसी की सजा सुनाई है. जबकि दूसरे दोषी नरेश सेहरावत उम्र कैद दी गई है. एसआईटी की ओर से दर्ज किए गए 5 मामलों में पहले मामले में यह फैसला आया है. कोर्ट ने कहा कि 1984 में जो कुछ हुआ, वह बेहद बर्बर था. नरेश सेहरावत और यशपाल सिंह को कोर्ट ने दो सिखों हरदेव सिंह और अवतार सिंह को दिल्ली के महिपालपुर में दंगों में जान से मारने का दोषी पाया है.
केजरीवाल पर मिर्च फेंकने वाले शख्स ने कहा “मैं केजरीवाल को मारना चाहता हूं”
दिल्ली के CM केजरीवाल पर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला हुआ. मिर्च फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शख्स का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है. केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स से पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो कह रहा है, “मैं केजरीवाल से इसलिए नफरत करता हूं, क्योंकि वो पिछले 9 सालों से उल्लू बना रहा है. मैं एक सच्चा देशभक्त हूं. केजरीवाल मेरा टारगेट है और मैं केजरीवाल को मारना चाहता हूं.”
फेसबुक, इंस्टाग्राम बार-बार डाउन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम मंगलवार रात करीब दो घंटे तक डाउन रहे. कई यूजर ने इस दौरान ट्विटर पर शिकायत की कि उन्हें वेबसाइट खोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और ऐप पर लोगों के अकाउंट खुल नहीं पा रहे. कुछ ही घंटे पहले दुनियाभर में फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने की भी खबर थी. हाल ही में कई बार फेसबुक के डाउन होने की खबर आ चुकी है. दो दिन पहले ही 18 नवंबर को फेसबुक की वेबसाइट और ऐप डाउन हो गए थे, जिससे दुनियाभर में यूजर को फेसबुक चलाने में दिक्कत आई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)