ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: बिहार में NDA गठबंधन तैयार, दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण

सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में NDA गठबंधन तैयार

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा LJP के अध्यक्ष रामविलास पासवान को एनडीए उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा भेजा जाएगा.  आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने चुटकी ली है. तेजस्वी ने रविवार को कहा, ''बीजेपी और जेडीयू ने  बराबर-बराबर सीटें बांटी हैं. अब जनता इनको बराबर कर देगी.'' कुशवाहा ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले लोग नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक हो गए हैं.

CBSE का टाइमटेबल जारी

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने 10th और 12th कक्षा की एग्जाम्स की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेंगी. 10वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को खत्‍म होंगी. परीक्षाएं सुबह के समय में होंगी और इनका समय साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. परीक्षा के लिए Answer Sheet सुबह‍ 10 बजे से शुरू मिलेंगी और इसके 15 मिनट बाद पेपर दिया जाएगा. आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर पूरी डेट शीट देख सकते हैं.

सुनामी में 222 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है. शनिवार रात आई सुनामी में अब तक 222 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 843 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इंडोनेशियाई अधिकारियों के मुताबिक 28 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं , ये भीषण तबाही क्राकाताओ के अनक ज्वालामुखी के फटने के कारण बताई जा रही है. जिस ज्वालामुखी को इस सुनामी का कारण बताया जा रहा है वो जुलाई से लावा उगल रहा था, इसके फटने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी.

दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण

बीता रविवार, दिल्ली में सीजन का सबसे प्रदूषित दिन था. कल रात से ही प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो रहा है. स्मॉग की चादर दिल्ली में 2 दिनों से जमी हुई है. इसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है. क्रिसमस से पहले दिल्लीवालों का दम घुटने लगा है. लोग सिरदर्द, आंखों में जलन और खांसी से बेहाल हैं. सीपीसीबी ने लोगों को सलाह दी है कि जो लोग सांस और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं, वो अगले 3 से 5 दिन घरों में कैद हो जाएं. टास्क फोर्स की शनिवार शाम हुई मीटिंग में मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 से 5 दिन प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. मौसम इस समय काफी ठंडा है. इसकी वजह से हालात बिगड़े हुए हैं.

उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस की 1-1 से बराबरी

गुजरात और झारखंड की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार शाम को घोषित हो गए. गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर BJP उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया ने जीत दर्ज की, तो झारखंड की कोलेबिरा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी विजयी रहे. इन दोनों सीटों को बीजेपी और कांग्रेस के लिए सम्मान की लड़ाई माना जा रहा था. BJP और कांग्रेस के बीच ये मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×