BSP में फेरबदल
BSP प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में अपने घर पर पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बीएसपी में बड़े संगठनात्मक बदलाव की घोषण की. मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाने की घोषणा की. पार्टी में दो राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को भी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी. रामजी गौतम भी मायावती के भतीजे हैं. इसके साथ ही मायावती ने सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा में पार्टी का नेता और दानिश अली को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. इसके अलावा गिरीश चंद्र को लोकसभा में चीफ व्हिप बनाया गया है.
बारिश और तेज हवाएं बनी आफत, 14 की मौत
कल राजस्थान के बाड़मेर में बारिश और तेज हवाएं आफत बनकर आईं जिसने कई लोगों की जान ले ली. बाड़मेर जिले के जसोला में एक गांव में रामकथा चल रहा थी और अचानक तेज तूफान आने से पंडाल गिर गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. घायलों को पास के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तूफान इतना तेज था कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के ऐलान किया है. साथ ही घायलों को 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. जोधपुर के डीसी ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
चमकी बुखार का कहर जारी
बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है. ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 130 बच्चे जान गंवा चुके हैं. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 110 बच्चों की जानें गईं वहीं केजरीवाल अस्पताल में 20 बच्चों की मौत हुई. चमकी बुखार से हो रही मौतों के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. आरएलएसपी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार को मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा नीतीश ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. वहीं आज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव छात्र आरजेडी के साथ पटना में पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इंश्योरेंस कराने वालों के लिए अच्छी खबर
कार-बाइक इंश्योरेंस कराने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. जनरल इंश्योरेंस कंपनियां अब वाहनों को भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं, तोडफोड़ और दंगे जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बीमा कवर उपलब्ध कराएंगी. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA के नए नियम के मुताबिक, बीमा कंपनियों को एक सितंबर, 2019 से नई-पुरानी कारों और दोपहिया वाहनों के लिए सलाना नुकसान कवर वाली पॉलिसी पेश करनी होगी. इसमें पॉलिसीधारक के कहने पर आग और चोरी के नुकसान को भी कवर किया जा सकता है. राहत की बात ये है कि ये प्लान ऑप्शनल है मतलब ये पॉलिसी लेना अनिवार्य नहीं होगा.
साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर
अब बात क्रिकेट के महामुकाबले वर्ल्ड कप की. रविवार को लॉर्ड्स में खेले गए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. साथ ही पाकिस्तान ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें अभी बची हुईं हैं. पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर काबिज हो गई है. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 308 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 309 रनों टारगेट दिया. टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 9 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से 59 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए हारिस सोहेल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
वहीं आज वर्ल्ड कप में भारत के दो पड़ोसियों बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)