ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:बच्चों की मौत पर SC का सरकार से सवाल,US-ईरान में नया बवाल

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Published
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'चमकी बुखार' से 130 से ज्यादा बच्चों की मौत, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

बिहार के 'चमकी बुखार' से बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 130 के पार पहुंच चुका है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और केंद्र सरकार को सात दिन का वक्त देते हुए कहा कि 100 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में वे जवाब दाखिल करें. कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार से कहा है कि वह बताए कि बच्चों की मौत को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं. अदालत ने बिहार सरकार से कहा है कि कि वह दवाइयों की उपलब्धता, न्यूट्रीशन और साफ-सफाई की स्थिति के बारे में भी जवाब दाखिल करे.

साथ ही मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जून की तारीख तय की है.

0

अमेरिका ने ईरान पर लगाए और कड़े प्रतिबंध, कार्यकारी आदेश पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

अमेरिका और ईरान के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ कुछ और सख्‍त प्रतिबंध लगाए हैं. इसका सबसे बड़ा असर ये होगा कि ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खामनेई और दूसरे नेता अमेरिकी क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ईरान ने एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था. ड्रोन को गिराए जाने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का आदेश दे दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह आदेश वापस भी ले लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लवासा की असहमति वाली टिप्पणियां सार्वजनिक करने से ‘जान का ख़तरा’ हो सकता है: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों पर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के मामलों में अपने आयुक्त के असहमति नोट को सार्वजनिक करने से साफ इनकार कर दिया है. सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत इसकी मांग की गई थी. EC ने कहा है कि ऐसी सूचना देने से छूट मिली हुई है, जिससे किसी व्यक्ति की जान या शारीरिक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के कुछ भाषणों पर कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था.

आरोप लगाने वाली शिकायतों पर किए गए फैसलों पर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने असहमति जाहिर की थी. हालांकि आयोग ने पीएम मोदी को सभी मामलों में क्लीनचिट दे दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो आज भारत आ रहे हैं. वो विदेश मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरे में वो ईरान से तेल आयात और रूस के साथ हथियारों को लेकर हुए करार पर चर्चा कर सकते हैं.

माइक पोम्पिओ ने भारत आने से पहले कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के लिए बहुत जरूरी है. यात्रा के जरिए विश्व के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक संबंधों पर ध्यान देने की कोशिश होगी.

बता दें कि फिलहाल दोनों ही देशों के बीच कई चीजों पर भारी असहमति है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (जीएसपी) से बाहर करने का फैसला किया था. जीएसपी के तहत भारत जो उत्पाद अमेरिका भेजता है, उन पर वहां आयात शुल्क नहीं लगता. हालांकि, अमेरिका का आरोप है कि भारत अपने यहां पहुंचने वाले अमेरिकी उत्पादों पर भारी आयात शुल्क लगाता है, जिससे उसे नुकसान होता है. इसके अलावा भारत के रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर भी अमेरिका ने नाराजगी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की आसान जीत

सोमवार को ICC वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट खो कर 262 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा मुश्फिकुर रहीम ने 83 और शाकिब अल हसन ने 51 रन बनाए. 263 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 47वें ओवर में ही 200 रन पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की ये तीसरी जीत है और वो 7 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर काबिज है.

वर्ल्‍ड कप में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शाम तीन बजे से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×