ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:आखिरकार RTI संशोधन बिल हुआ पास, WhatsApp की नई सर्विस

सुनिए आज की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के 3 MLA को विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित किया

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर चुकी है, लेकिन सियासी उठापटक अब भी जारी है. विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कल 3 विधायकों को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य घोषित कर दिया है. बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल 2023 तक है. इसका मतलब है कि तब तक अयोग्य विधायक विधानसभा का उपचुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. अगर समय से पहले विधानसभा भंग हुई, तभी 2023 से पहले ये फिर से विधायक बन सकते हैं. अयोग्य घोषित होने वाले में एक निर्दलीय विधायक आर शंकर भी शामिल हैं. स्पीकर ने इसके अलावा कांग्रेस के दो बागी रमेश जारकिहोली और महेश कुमातल्ली को भी अयोग्य करार दिया है.

0

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास

लोकसभा में गुरुवार को लंबी बहस के बाद तीन तलाक बिल को मंजूरी मिल गई है. बिल में संशोधन के लिए लाए गए विपक्षी सांसदों के प्रस्ताव गिर गए और यह बिल पारित हो गया. 303 सदस्यों ने बिल के समर्थन में वोट किया, जबकि विरोध में 82 वोट पड़े. अब सरकार की कोशिश इसे इसी सत्र में राज्यसभा में पास कराने की होगी. मौजूदा सत्र को भी बढ़ा दिया गया है, जो अब 7 अगस्त तक चलेगा. संशोधनों और बिल पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस सांसदों ने वॉक आउट किया. साथ ही टीएमसी और जेडीयू ने भी वॉक आउट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में भी पास हुआ RTI संशोधन विधेयक

संसद ने गुरुवार को सूचना का अधिकार कानून यानी आरटीआई एक्ट में संशोधन से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी. लोकसभा में ये बिल पहले ही पास हो चुका था और कल इसे राज्यसभा की भी मंजूरी मिल गई है. इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयुक्तों के वेतन-भत्ते, सेवाएं और शर्तें केंद्र सरकार तय करेगी. विपक्ष इस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजना चाहती थी, ऐसे में विपक्ष की उम्मीदों को झटका लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉट्सऐप इस साल के अंत तक भारत में पेमेंट सर्विस करेगा शुरू

भारत में लगभग 40 करोड़ मैसेजिंग यूजर्स वाला वॉट्सऐप इस साल के अंत तक देश में पेमेंट सर्विस शुरू करने की योजना बना रहा है. देश में पिछले एक साल से इसकी टेस्टिंग की जा रही थी. वॉट्सऐप ने पिछले साल देश में 10 लाख यूजर के साथ पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग की थी, लेकिन रेगुलेटरी अप्रूवल के इंतजार में इसे लॉन्च नहीं किया जा सका था.

वॉट्सऐप ने कहा कि कंपनी का विजन अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैसेज भेजने जितना ही आसान पैसे भेजने को बनाना है. पेमेंट सर्विस में वॉट्सऐप का मुकाबला भारत में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी कंपनियों से होगा. फेसबुक ग्रुप की कंपनी वॉट्सऐप के दुनियाभर में 150 करोड़ यूजर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लर्निंग ऐप’ बायजूस भारतीय टीम जर्सी पर ओप्पो की जगह लेगा

अब टीम इंडिया की जर्सी पर OPPO नहीं, बल्कि बायजू्स लिखा होगा, क्योंकि बीसीसीआई ने एजुकेशन टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनी BYJU'S को भारतीय टीम का मुख्य स्पॉन्सर बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है. यह कंपनी 5 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम की ऑफिशियल स्पॉन्सर रहेगी. BYJU'S अब सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से भारतीय टीम की जर्सी पर दिखाई देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×