PM मोदी से आज मिलेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पियो अपने तीन दिन के दौरे पर भारत में हैं. माइक पोम्पियो आज पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और व्यापार जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विदेश मंत्री जयशंकर और माइक पोम्पियो 28 और 29 जून को जापान में होने वाले जी-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच होने वाली बातचीत का खाका भी तैयार करेंगे.
एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि बातचीत के दौरान ट्रेड वॉर के साथ ही आतंकवाद, अफगानिस्तान, एशिया प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग अहम मुद्दे होंगे. रूस से एस-400 मिसाइल डील और ईरान से तेल की खरीदारी जैसे मुद्दों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
भारत लाया जा सकता है मेहुल चोकसी
हजारों करोड़ रुपये के घोटले के आरोपी मेहुल चोकसी को वापस भारत लाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि एंटीगुआ, मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए तैयार है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने एक रेडियो पर बात करते हुए कहा कि मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता लेने से पहले नहीं बताया था कि उसका भारत में क्रिमिनल बैकग्राउंड है. एंटिगुआ सरकार मेहुल चोकसी की नागरिकता को खत्म करने पर विचार कर रही है. वहीं भारत में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने एंटीगुआ सरकार के इस फैसले को चुनौती दी है और प्रत्यर्पण पूरी प्रक्रिया के तहत ही होगा.
नीति आयोग की हेल्थ रैंकिंग, केरल टॉप पर यूपी फिसड्डी
नीति आयोग ने स्टेट हेल्थ रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के जरिये नीति आयोग ने देश के बड़े या छोटे राज्य, यूनियन टेरिटरी में स्वास्थ्य की क्या स्थिति है, इसका पता लगाया है. इसमें एक बार फिर केरल ने बाजी मारी है और देश में नंबर वन हेल्दी स्टेट बन गया है. देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश को सबसे निचले पायदान पर है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं, जबकि राजीव कुमार इसके उपाध्यक्ष हैं.
ये रिपोर्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व बैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 2015-16 को आधार वर्ष माना गया है. इस रिपोर्ट में केरल के बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र का दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. रैंकिंग में यूपी 21वें नंबर के साथ सबसे नीचे हैं. 19वें नंबर पर ओडिशा, बीसवें नंबर पर बिहार है.
बजट को आसान भाषा में समझना है?
5 जुलाई को मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी. इसको लेकर वित्त मंत्रालय में तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स के मोर्चे पर अच्छी खबर आने की उम्मीद है. साथ ही 80 सी के तहत निवेश पर भी छूट मिल सकती है.
बजट आम आदमी पर सीधे असर डालता है, लेकिन कई बार हम कठिन शब्दों के जाल में उलझ कर रह जाते हैं. इसलिए बजट को समझने के लिए क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है स्पेशल सीरीज बजट की ABCD, जिसमें हम आपको बजट से जुड़े कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझाएंगे. तो लॉग इन कीजिए क्विंट हिंदी और लूट लीजिए बजट का सारा ज्ञान.
ICC वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज मुकाबला
अब बात इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की. मंगलवार के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम भी बन गई. ऑस्ट्रेलिया 12 प्वाइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गया है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए और 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे. वहीं 286 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45वें ओवर में 221 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेसन बेहरेड्रॉफ ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए.
वर्ल्ड कप में आज का मैच शाम 3 बजे से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)