ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: ई-कॉमर्स कंपनियों पर सख्ती, उत्तर भारत ठंड से कांपा

सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA की जांच में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में छापे मारे. छापों में ISIS से प्रेरित एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है. NIA ने इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर भीड़भाड़ वाली जगहों और राजनीतिक हस्तियों पर हमले की योजना बनाने का आरोप है. NIA ने ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' नाम के नए मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने पत्रकारों को बताया कि यह मॉड्यूल अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में था. आरोपियों के पास से NIA ने बड़ी संख्या में विस्फोटक, एक देसी रॉकेट लॉन्चर, 100 मोबाइल फोन और 135 सिम कार्ड बरामद किए हैं. मुफ्ती मोहम्मद सुहैल को इस ग्रुप का लीडर बताया जा रहा है. NIA के मुताबिक विदेशी आकाओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

न्यू ईयर पर नो सेल?


नए साल में फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लगने वाली सेल के दिन खत्म हो सकते हैं. सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आदेश दिया है कि ऑनलाइन कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट नहीं बेच सकतीं, जो वो खुद बनाती हों. मतलब वो सिर्फ प्रोडक्ट बेच सकेंगी, अगर कंपनियां खुद प्रोडक्ट बनाती हैं, तो अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं बेच पाएंगी. सबसे बड़ी बात ये है नए नियम में ऑनलाइन कंपनियां किसी भी प्रोडक्ट को एक्सक्लूसिव तरीके से नहीं बेच पाएंगी. मतलब फ्लिपकार्ट, अमेजन या दूसरी ऑनलाइन कंपनियां, जो मोबाइल या दूसरे प्रोडक्ट की एक्सक्लूसिव सेल करती हैं, अब वो खत्म हो जाएंगी. ऑनलाइन रिटेल फर्म में सीधे विदेशी निवेश के नियमों में भी बदलाव किया गया है. सरकार ने कैशबैक का ऑफर भी ट्रांसपेरेंट और भेदभाव मुक्त बनाने के लिए नियम बनाए हैं

बॉक्सिंग टेस्ट में इंडिया की मजबूत पकड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. लंच के पहले तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले दिन का स्कोर 89 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन था. राहत की बात है कि आज लंच तक टीम इंडिया ने अब तक एक भी विकेट नहीं खोया है.

दिल्ली में पारा 3 डिग्री

राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान महज 3.6 डिग्री दर्ज हुआ. यह इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा, लेकिन पिछले तीन सालों के दौरान दिल्ली कभी इतनी ठंडी नहीं हुई. इससे पहले इसी साल 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रहा था. दिल्ली के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया. 30 दिसंबर 2018 तक कोहरे का अलर्ट, 2 डिग्री तक जा सकता है दिल्ली का तापमान.

TRAI की सफाई, पेमेंट वाले चैनल बंद नहीं होंगे

'मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि 29 दिसंबर से TRAI नए आदेश के अमल में आने के बाद टेलीविजन से पेमेंट कर देखे जाने वाले वर्तमान चैनल गायब हो सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने कहा कि प्रसारण और केबल सेवा के लिए बनाए गए नए नियम और टैरिफ सिस्टम से टेलीविजन सर्विस पर कोई असर नहीं होगा. ऐसी अटकलें थीं कि नियामक के नए आदेश के लागू होने से पेमेंट वाले चैनल बंद हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×