ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:PM के संबोधन की EC में शिकायत,प्रियंका लड़ सकती हैं चुनाव

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का संबोधन आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश को बताया कि हमारे वैज्ञानिकों ने 'मिशन शक्ति' के तहत अंतरिक्ष में मौजूद एक घूमते हुए सैटेलाइट को मार गिराया है. PM मोदी के टीवी पर भाषण देने के बाद कुछ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. सीपीएम ने चुनाव आयोग को खत लिखकर पीएम मोदी द्वारा A-SAT मिसाइल के सफल परीक्षण के ऐलान पर सवाल उठाया. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. अब PM नरेंद्र मोदी का टीवी पर देश को संबोधित करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं, इस मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग ने अफसरों का एक पैनल गठित कर तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक चंदे की पारदर्शिता के खिलाफ: चुनाव आयोग

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा हासिल करने और राजनीतिक दलों की फंडिंग में पारदर्शिता को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार के रुख पर विरोध जताते हुए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम से राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता पर ‘गंभीर असर’ पड़ेगा. आयोग ने कहा कि ‘फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) 2010’ कानून में बदलाव से राजनीतिक दल बिना जांच वाला विदेशी चंदा हासिल करेंगे, जिससे भारतीय नीतियां विदेशी कंपनियों से प्रभावित हो सकती हैं.

0

प्रियंका ने कहा पार्टी चाहेगी तो चुनाव लड़ूंगीं

पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब चुनावी मैदान में भी उतर सकती हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में कहा कि अगर पार्टी चाहेगी, तो वो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. प्रियंका ने कहा कि मैंने अभी तय नहीं किया है कि चुनाव लड़ना है या नहीं, लेकिन अगर पार्टी चाहेगी कि मैं चुनाव लड़ूं, तो मैं लड़ूंगी.’ रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अभी उनका फोकस पार्टी के लिए काम करने पर है. प्रियंका ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो देश के बाकी हिस्सों में भी चुनाव प्रचार करेंगी.

टेरीजा मे ने कहा ब्रेग्जिट डील पास हो जाए तो इस्तीफे को तैयार

ब्रिटेन की PM टेरीजा मे ने बुधवार को कहा कि अगर ब्रेग्‍ज‍िट का उनका समझौता तीसरी कोशिश में पास हो जाता है, तो वो अपना PM का पद छोड़ देंगी. टेरीजा मे के ब्रेग्‍ज‍िट संबंधी समझौते को संसद पहले ही दो बार खारिज कर चुकी है. अब वह अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के बागियों अपने पक्ष में करने के लिए आखिरी कोशिश कर रही हैं. ऐसी संभावना है कि सरकार सिस्टमेटिक ब्रेग्‍ज‍िट के लिए आज को तीसरी बार इस समझौते को पेश करेगी.

कोलकाता ने पंजाब को किया पस्त

अब बात क्रिकेट के मेले IPL की. कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के हुए मैच में KKR ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 28 रन से मात दे दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. आईपीएल-12 के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से शिकस्त दी थी. घरेलू मैदान पर कोलकाता की लगातार दूसरी जीत है. किंग्स XI पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने ये 16वां मैच जीता है. वहीं ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता की ये 26वीं जीत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×