ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट आज, मैरी कॉम का गोल्डन पंच

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट, CM येदियुरप्पा को आज साबित करना होगा बहुमत

कर्नाटक के नए सीएम बीएस येदियुरप्‍पा को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इससे ठीक पहले कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने रविवार को कांग्रेस-JDS के 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया. इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घटकर 104 रह गई है.

अब इससे हाल में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया है. बहुमत हासिल करने के सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा.’

उन्नाव रेप केस: पीड़िता का एक्सीडेंट, विपक्ष ने CBI जांच की उठाई मांग

लगभग एक साल पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाला उन्नाव रेप केस फिर से सुर्खियों में है. रविवार की शाम रायबरेली में हुए सड़क हादसे में रेप पीड़िता और केस की अहम गवाह की कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. बता दें कि यह रेप कांड भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़ा हुआ है.

इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई कार और ट्रक की टक्कर महज एक सड़क हादसा है, या फिर किसी सोची-समझी साजिश के तहत पीड़िता को खत्म करने की कोशिश? उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच से ही इस हादसे से पर्दा उठ सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ रेप और मर्डर मामले में किशोर आरोपी के खिलाफ आज से सुनवाई

कठुआ में बीते साल आठ साल की एक बच्ची से रेप के बाद हुई हत्या के मामले में एक किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई आज किशोर न्याय बोर्ड के सामने शुरू होगी. इसके पहले जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने उस याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया, क्योंकि इस आरोपी के नाबालिग होने को चुनौती दी गई है. अब जम्मू क्षेत्र के कठुआ में किशोर न्याय बोर्ड के सामने मुकदमा शुरू होगा.

बता दें कि इससे पहले 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में कुल 7 में से 6 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. इनमें से तीन को उम्रकैद और बाकी तीन को 5-5 साल की सजा सुनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच लाख तक आय वालों को कानूनी मदद मुफ्त मिलेगी

सुप्रीम कोर्ट ने जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आय की सीमा बढ़ा दी है. अब पांच लाख रुपये तक की आय वाले सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की पैरवी के लिए वकील की मुफ्त सेवा ले सकेंगे. पहले यह सीमा 1.25 लाख रुपये थी. सुप्रीम कोर्ट ने आय सीमा बढ़ाने के लिए नियमों में संशोधन कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरी कॉम का गोल्डन पंच, प्रेसिडेंट्स कप में भारत ने जीते सात गोल्ड मेडल

छह बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया. मैरी कॉम ने इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया. मैरी कॉम ने इस मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की अप्रैल फ्रैंक को करारी शिकस्त देकर गोल्ड पर कब्जा किया. मैरी कॉम के अलावा भारत के ही अनंत प्रह्लाद और नीरज स्वामी ने भी अपने वर्ग में गोल्ड हासिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×