ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q बुलेटः ढाका में IS का हमला, उत्तराखंड में कुदरत का कहर

पढ़िए शनिवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. ढाका के रेस्त्रां में आतंकी हमला

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन इलाके के एक रेस्टोरेंट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया है. खबरों की मानें तो रेस्त्रां के अंदर हमलावरों ने करीब 30 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है. बंधक बनाए गए लोगों में कई विदेशी बताए जा रहे हैं.

रेस्त्रां में बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. हमलावरों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हमले में दो रेस्त्रां कर्मी और दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, अबतक पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया है, जबकि दो हमलावरों को जिंदा पकड़ा गया है. फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. उत्तराखंडः अगले 72 घंटे भारी, रेड अलर्ट जारी

खराब मौसम के चलते उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर राज्य में रेड-अलर्ट जारी किया है. विभाग के हिसाब से मॉनसून और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की आपसी टक्कर की वजह से इस समय पहाड़ों का मौसम बिगड़ गया है.

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिल रही है. अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. लैंडस्लाइड के चलते कई रास्ते बंद हो चुके हैं, जबकि बादल फटने के चलते जल-सैलाब आने से कई इलाकों को खाली करा लिया गया है.

3. छह देशों के हॉकी टूर्नामेंट में आज अर्जेंटीना से भिड़ेगा भारत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से शिकस्त मिलने के बाद टीम आज अर्जेन्टीना से भिड़ेगी. इसके बाद भारतीय टीम अपने अंतिम राउंड रॉबिन मैच में रविवार को स्पेन से भिड़ेगी.

भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि अगले मैच में टीम ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड को 2-1 से हराया था. भारतीय टीम अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर चल रही है और एक जीत और दो हार के बाद उसके सिर्फ तीन अंक हैं. ओलिंपिक चैम्पियन जर्मनी और अर्जेन्टीना दो-दो जीत से छह अंक के साथ सबसे आगे हैं जबकि स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं.

भारत को अगर खिताबी दौड़ में बने रहना है तो सरदार सिंह और उनके साथियों को कल अर्जेन्टीना को हर हाल में हराना होगा. विश्व रैंकिंग में भारत फिलहाल पांचवें जबकि अर्जेन्टीना सातवें स्थान पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. IS संदिग्धों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे ओवैसी

एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी उन युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी, जिन्हें एनआईए ने ISIS के कथित मॉड्यूल में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया है. हालांकि ओवैसी ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती.

ओवैसी ने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और दावा किया कि पकड़े गए युवक बेगुनाह हैं. ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ वकील से उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

कल ये लड़के अगर दोषी नहीं पाए गए तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते. यदि कोई भारत पर हमला करता है तो हम सामने खड़े होंगे.  
असदुद्दीन ओवैसी, एमआईएम चीफ

ओवैसी ने हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि क्या एनआईए यह लिखित में दे सकता है कि अगर युवक दोषी नहीं पाए गए तो वह संदिग्धों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. पुडुचेरीः टॉयलेट बनवाने पर मिलेगा ‘कबाली’ का टिकट

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कबाली’ की टीम प्रमोशन के लिए अनोखे तरीके आजमा रही है. इसके साथ ही पुडुचेरी सरकार ने भी रजनीकांत की इस फिल्म के जरिए केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनता को जागरूक करने के लिए इस्तेमाल करने का मन बनाया है.

रजनीकांत की फैन फॉलोविंग देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने एक मजेदार स्कीम निकाली है जिसके तहत घर में टॉयलेट बनवाने वाले को फिल्म ‘कबाली’ का फ्री टिकट दिया जाएगा.

एक सर्वे के मुताबिक, सेल्लीपेट में 772 में से 442 घरों में टॉयलेट नहीं है. ऐसे में स्‍वच्‍छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये स्कीम निकाली. इतना ही नहीं, पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ने रजनीकांत से पुडुचेरी के सफाई अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनने का आग्रह किया है.

इससे पहले प्रमोशन के लिए एक एयरलाइन कंपनी एयर एशिया फिल्म ‘कबाली’ की एयरलाइन पार्टनर बन गई. पार्टनर बनते ही एयर एशिया ने रजनीकांत के फैन्स के लिए शानदार ऑफर रखा है और ‘कबाली’ के पोस्टर भी प्लेन पर पेंट किए.

बैंगलुरू में रहने वाले फैंस अगर कबाली की रिलीज यानी 15 जुलाई को चेन्नई जाकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं तो उनके लिए खास फ्लाइट की व्यवस्था की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×