ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q बुलेटः कपिल का एक और खुलासा, CAG की रिपोर्ट में फंसे अखिलेश

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. केजरीवाल के 'सबसे बड़े झूठ' का करूंगा पर्दाफाशः कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया खुलासा करने का दावा किया है. कपिल का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करेंगे.

कपिल मिश्रा ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा है कि उनका खुलासा अरविंद केजरीवाल और हवाला ऑपरेटर्स के नेटवर्क को साबित कर देगा. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल के शेयर किए एक वीडियो पर यह टिप्पणी की थी. कपिल ने कहा है कि वह शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के खिलाफ खुलासा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. CAG रिपोर्ट में घिरे अखिलेशः बेरोजगारों को 20 करोड़ बांटने के लिए कार्यक्रम पर खर्च किए 15 करोड़

यूपी की अखिलेश सरकार ने साल 2012 और 2013 में बेरोजगारी भत्ते के तौर पर 20.58 करोड़ रुपये बांटने के लिए कार्यक्रम के आयोजन पर 15.06 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जबकि इस योजना के तहत लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा किया जाना था. ये जानकारी गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गई.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फोटोः Reuters)

कंट्रोलर एंड ऑडिटन जनरल ऑफ इंडिया (कैग) की “जनरल एंड सोशल सेक्टर” रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की सरकार ने साल 2012-13 में बेरोजगारी भत्ता वितरण के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रमों में 8.07 करोड़ रुपये कुर्सियों, नाश्ते-पानी और दूसरे इंतजामों पर खर्च किए. वहीं 6.99 करोड़ रुपये लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने में खर्च हुए. कार्यक्रम में 1.26 लाख बेरोजगार लोगों को भत्ते के चेक दिया गया. कैग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि “चूंकि “बेरोजगारी भत्ता योजना” के राज्य के 69 जिलों के लाभार्थियों को पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाना था. इसलिए चेक बांटने के लिए कार्यक्रम को टालकर इस खर्च से बचा जा सकता था.

3. अनिल माधव की 'इच्छा' अनुसार नर्मदा नदी तट पर होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे की अंतिम संस्कार वसीयत में जताई गई उनकी इच्छा के मुताबिक, होशंगाबाद जिले के बांद्राभान में नर्मदा नदी के तट पर होगा. दवे का गुरुवार सुबह हृदय गति रुक जाने से दिल्ली में देहांत हो गया था. इसके बाद उनके द्वारा 23 जुलाई, 2012 को लिखी एक वसीयत सामने आई, जिसमें उन्होंने लिखा है, "संभव हो तो मेरा दाह संस्कार बांद्राभान में नदी महोत्सव वाले स्थान पर किया जाए."

बांद्राभान वह स्थान है, जहां दवे हर दो साल बाद अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव का आयोजन करते रहे हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दवे की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप बांद्राभान में नदी महोत्सव वाले स्थान पर किया जाएगा. प्रदेश में 18 और 19 मई को दो दिन का राजकीय शोक घोषित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे पी चिदंबरम के बेटे कार्ति गए लंदन

भारत के पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई जांच कर रही है. इसी बीच खबर आई है कि पूर्व मंत्री के बेटे कार्ति भारत छोड़कर लंदन चले गए हैं. कार्ति के लंदन जाने की खबर उनके खिलाफ जांच कर रही एंजेंसियों को भी नहीं लगी.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (फोटोः Reuters)  

माना जा रहा है कि कार्ति चिदंबरम गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन चले गए हैं. उनके पिता पी. चिदंबरम का कहना है कि पहले से ही कार्ति का लंदन जाना फिक्स था और कुछ दिनों में वो भारत वापस लौट आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. KBC में अमिताभ की जगह ले सकती हैं ऐश्वर्या राय

छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति इस बार अमिताभ बच्चन नहीं उनकी बहू ऐश्वर्या राय होस्ट कर सकती हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, केबीसी के इस सीजन के लिए अमिताभ राजी नहीं हैं, इसलिए ऐश्वर्या को होस्ट बनाए जाने की चर्चा है.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट
(फोटो: Reuters)

फिलहाल ऐश्वर्या राय की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐश्वर्या हां कर देती हैं, तो वो केबीसी की पहली महिला होस्ट बन जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×