ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: पठानकोट पर मोदी को मिला ओबामा का साथ, बिहार के टॉपर्स फरार

एक मिनट में पढ़िए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. पठानकोट के गुनहगारों को सजा दे पाकिस्तान: ओबामा का कड़ा संदेश

पठानकोट आतंकी हमले को 26-11 जैसा मानते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मगंलवार को पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमले को अंजाम देने वाले साजिशकर्ताओं को सजा दे.

अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और दाउद कंपनी जैसे पाकिस्तान स्थित संगठनों से आतंकी खतरे के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प जताया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. बिहार के परीक्षा घोटाले की SIT जांच शुरू

बिहार में बारहवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर घोटाले की एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने औपचारिक तौर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि इन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन चार छात्रों और कॉलेज के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है वो फरार चल रहे हैं. 

टीम के मुताबिक शुरुआती जांच में ये पता चला है कि परीक्षा के बाद कॉपी ही बदल दी गई थी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

3. जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक इंटर स्टेट ड्रग रेकेट का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दस किलोग्राम हेरोइन और दस किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है. पुलिस ने ड्रग स्मगलर्स के पास से 11 लाख 44 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह सीमा पार से हो रही ड्रग्स स्मगलिंग को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान की सबसे बड़ी जब्ती है. पुलिस का कहना है कि पकड़ गए स्मगलर्स से पूछताछ के बाद अगले दो-तीन दिनों में पंजाब इलाके से कई और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. PM मोदी को ओबामा का तोहफा, NSG पर समर्थन का वादा

नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद चौथी बार अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्‍होंने अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात करने के बाद कई सकारात्‍मक बातें कही हैं.

पीएम मोदी और ओबामा की बैठक में न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानी एनएसजी की सदस्यता को लेकर भी बात हुई. भारत को एमटीसीआर (Missile Technology Control Regime) की सदस्यता भी मिल सकती है.

इसमें जाने के बाद भारत की एनएसजी की सदस्यता का रास्ता साफ हो सकता है. मोदी और ओबामा की यह सातवीं मुलाकात है. राष्ट्रपति के रूप में ओबामा का यह आखिरी साल है. उन्होंने निजी तौर पर मोदी को बुलाया है. इस मुलाकात में दोनों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. केजरीवाल ने LG जंग से पूछा- क्राइम रोकने के लिए आपने क्‍या किया?

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल नजीब जंग एक बार फिर आमने-सामने भिड़ने को तैयार दिख रहे हैं. केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर ध्यान न देने और उनकी सरकार के काम-काज में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

नजीब जंग को लिखी एक चिट्ठी में केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली बेहद असुरक्षित बन गई है, जिससे पर्यटक राजधानी में आने से कतरा रहे हैं.

उन्होंने कानून-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की. दरअसल, दिल्ली के सीएम ने यह चिट्ठी उपराज्‍यपाल के उन दो पत्रों के जवाब लिखा है, जिसमें उन्‍होंने आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारियों व सलाहकारों के बारे में विवरण मांगा था.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×