1. इंडिया टुडे-ऐक्सिस सर्वे: यूपी में अबकी बार बीजेपी सरकार
बुधवार को आए एक ताजा सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी की सरकार बन सकती है. इंडिया टुडे-ऐक्सिस के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. पार्टी के खाते में 206 से 216 सीटें हो सकती हैं.
करीब एक तिहाई वोटर्स बीजेपी के साथ खड़े हैं.
यह सर्वे 12 से 24 दिसंबर के बीच किया गया था. सर्वे के मुताबिक यूपी में एसपी दूसरे पायदान पर रह सकती है.
वहीं चहेते सीएम उम्मीदवार के तौर पर सर्वे में हिस्सा लेने वालों में सबसे ज्यादा लोग अखिलेश को बेहतर सीएम मानते हैं. करीब 33 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश को बेहतर मुख्यमंत्री बताया. 25 प्रतिशत लोगों ने मायावती को और 20 प्रतिशत लोगों ने राजनाथ सिंह को सीएम के तौर पर बेहतर माना.
2. माही ने वनडे और टी-20 की कप्तानी को कहा अलविदा
दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को वनडे और टी-20 टीमों की कप्तानी से हटने की घोषणा कर दी. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 में टीम की कमान नहीं संभालेंगे, हालांकि वह मैच खेलते रहेंगे.
धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के सभी मैचों में टीम को जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवरों के वर्ल्डकप का खिताब हासिल कर इतिहास रचा था और फिर 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया.
3. 5 राज्यों के चुनाव से पहले आम बजट को लेकर विपक्ष का विरोध
फरवरी महीने में 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. और चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार का आम बजट पेश करने के फैसले को लेकर विपक्षी दल विरोध जता रहे हैं.
1 फरवरी को आम बजट पेश करने के फैसले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए कहा है. इसी विरोध के जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक जरूरत है.
इलेक्शन कमीशन भी अब इस बात की समीक्षा कर रहा है कि क्या केंद्र सरकार आम बजट 1 फरवरी को पेश कर सकती है या नहीं?
4. गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में पीएम मोदी होंगे शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचेंगे. पटना के गांधी मैदान में स्थित कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम का दोपहर 11.55 बजे पटना हवाई अड्डा और 12.15 बजे गांधी मैदान पहुंचने का कार्यक्रम तय है.
कार्यक्रम में पीएम के अलावा पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
5. इंडो-अमेरिकन राज शाह ट्रंप की टीम में शामिल
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने बुधवार को भारतीय-अमेरिकी राज शाह को व्हाइट हाउस टीम में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है.
प्रेजिंडेशियल ट्रान्जिशन टीम की घोषणा के अनुसार, शाह को ट्रंप के डिप्टी असिस्टेंट, डिप्टी कम्यूनिकेशन डायरेक्टर और रिसर्च डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
शाह के माता-पिता गुजरात से अमेरिका आए थे. शाह का जन्म और परवरिश अमेरिका में ही हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)