ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः पर्रिकर के CM बनने पर अड़ंगा, TVF सीईओ पर छेड़छाड़ का आरोप

दो मिनट में पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1. पर्रिकर के इस्तीफे के बाद जेटली को मिला रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

दो मिनट में पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
अरुण जेटली. (फोटो: Reuters)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. है पर्रिकर के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिफारिश पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया.

गौरतलब है कि पर्रिकर ने गोवा में राज्य सरकार की कमान संभालने के लिए सोमवार को ही रक्षा मंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया. पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. पर्रिकर के CM बनने में कांग्रेस का अड़ंगा, पहुंची सुप्रीम कोर्ट

गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए मनोहर पर्रिकर का नाम तय होने के बीच कांग्रेस ने अड़ंगा लगा दिया है. सोमवार (13 मार्च) को प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी है.

दो मिनट में पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
मनोहर पर्रिकर (फोटोः Twitter)

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई आज मंगलवार को करेगी. इससे पहले पर्रिकर ने गोवा में राज्य सरकार की कमान संभालने के लिए सोमवार (13 मार्च) को ही रक्षा मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कवलेकर की ओर से दायर इस याचिका में मांग की गई है कि पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रोक लगाई जाए. याचिका में ये भी मांग की गई है कि पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के राज्यपाल के फैसले को रद्द किया जाए. कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा किया है.

0

3. TVF फाउंडर पर छेड़छाड़ का आरोप

ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल द वायरल फीवर के फाउंडर पर उसकी ही एक पूर्व महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला कर्मचारी का आरोप है कि कंपनी के सीईओ और फाउंडर अरुनाब कुमार ने उसके ढाई साल के कार्यकाल में उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की है.

दो मिनट में पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
टीवीएफ फाउंडर अरुनाब कुमार (फोटोः www.afaqs.com)

द इंडियन उबर- डेज इज टीवीएफ नाम से एक ब्लॉग में उस महिला ने छेड़छाड़ की अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया है. महिला ने यह ब्लॉग इंडियन फॉवलर के नाम से लिखा है. हालांकि, टीवीएफ ने अपने बयान में इन आरोपों का खंडन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मणिपुर में बनेगी BJP सरकार, बिरेन सिंह को राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का आमंत्रण

मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय हो गया है. राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सरकार के गठन के लिए बीजेपी के विधायक दल के नेता नोंगथोमबम बिरेन सिंह को आमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री और मणिपुर के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर ने दी है.

इससे पहले एक बैठक में सर्वसम्मति से बिरेन सिंह को मणिपुर में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'एन बिरेन को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता निर्वाचित किया गया. वह पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. दिल्लीः JNU में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और जेएनयू में MPhil कर रहे छात्र मुतुकृष्णन ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.

दो मिनट में पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

छात्रों के अनुसार, मुतुकृष्णन अनुसूचित जाति से थे और वह रोहित वेमुला की मौत के बाद हुए आंदोलन में सक्रिय रहते थे. मुतुकृष्णन ने अपने फेसबुक पर लास्ट पोस्ट लिखा था, 'अगर समानता नहीं है तो कुछ भी नहीं है. MPhil और Phd ऐडमिशन में कोई बराबरी नहीं है. वाइवा में बराबरी नहीं है, केवल समानता का ढोंग होता है. प्रशासनिक भवन में छात्रों को प्रदर्शन नहीं करने दिया जाता है. हासिए के लोगों के लिए शिक्षा की बराबरी नहीं है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×