ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: बुलंदशहर SSP बर्खास्त, बाढ़ से 85 की मौत, काबुल में हमला

Qबुलेट में देखिए आज सुबह की 5 सबसे बड़ी खबरें. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुलंदशहर रेप मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार, SSP बर्खास्त

बुलंदशहर में दिल्ली कानपुर हाइवे पर मां-बेटी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश सरकार ने इस मामले में बुलंदशहर एसएसपी वैभव कृष्ण समेत 6 अधिकारियों को बर्खास्त किया है. इन अधिकारियों में एसपी सिटी राममोहन सिंह, सर्कल ऑफिसर हिंमाशु गौरव और एसएचओ रामसेन सिंह शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोहर पार्रिकर के आमिर खान पर हमले की ट्विटर पर निंदा


सोशल मीडिया पर रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर के आमिर खान से जुड़े बयान की घनघोर निंदा की है. वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता कहते हैं कि पार्रिकर ने सिर्फ वही कहा है जो हमें अब तक पता था कि ट्रोल्स की मदद से आपके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दी जा रही है.

वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने कश्मीर में आम नागरिकों के खिलाफ हो रहे बल प्रयोग को लेकर भी रक्षामंत्री द्वारा बात न किए जाने पर भी उनकी निंदा की.

पढ़िए पूरी खबर

नाडा आज सुनाएगी नरसिंह यादव पर फैसला

नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) आज पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग मामले पर अपना फैसला सुना सकती है.

नाडा के वकील गौरांग कांठ ने गुरुवार को एजेंसी द्वारा सुनवाई पूरी करके सोमवार तक फैसला आने की सूचना दी थी.

पढ़िए पूरी खबर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर-पूर्वी भारत में बाढ़ से अब तक 85 की मौत


असम, बिहार और उड़ीसा में आई बाढ़ और भारी बारिश से अब तक 85 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 65 लाख लोगों के प्रभावित होने की खबर है. केंद्रीय बचाव टीमें ने बाढ़ प्रभावित जिलों से लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने का काम जारी रखा है. काजीरंगा नेशनल पार्क के 80 परसेंट इलाके के पानी में डूबने ने की वजह से कई जानवरों को बचाया गया है.

बिहार में 2304 गांव के 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल में विस्फोट, हमले के पीछे तालिबान का हाथ

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी संगठन तालिबान ने आज तड़के सुबह विदेशी नागरिकों के एक गेस्ट हाउस पर धमाका किया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये एक काफी बड़ा धमाका था जिसकी गूंज पूरे शहर में सुनी गई है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×