ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: ओबामा ने GST पर पीएम मोदी को सराहा, एयर इंडिया को मुनाफा

सुबह की 5 सबसे अहम खबरें 1 मिनट में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. ओबामा ने जीएसटी पर बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में जीएसटी रिफॉर्म लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. जी-20 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे बराक ओबामा ने जीएसटी सुधार को एक साहसिक कदम बताया है.

बीजिंग में हो रही इस मीटिंग में अपनी स्पीच के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. पीएम मोदी ने चीन से कहा - भारत के हितों का ख्याल रखा जाए

चीन की राजधानी बीजिंग में जारी जी-20 देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के मुद्दे पर भारत की चिंताओं का ध्यान रखने को कहा है.

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात में इस मसले और आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर चीन से अपनी चिंताएं जाहिर कीं.

पढ़ें पूरी खबर

3. वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली सबसे असुरक्षित

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली वृद्ध नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित शहर बनकर उभरी है. दिल्ली में वृद्ध नागरिकों के खिलाफ अपराधों का आंकड़ा पूरे देश की तुलना में 5 गुना है. बीते साल 2015 में दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध के 1,248 मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. संदीप कुमार की पत्नी का दावा - बेकसूर हैं पूर्व AAP मंत्री

पूर्व ‘आप’ मंत्री संदीप कुमार पर रेप का आरोप लगने के बाद उनकी पत्नी ने संदीप कुमार के बेकसूर होने का दावा किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने संदीप कुमार पर रेप का आरोप लगने के बाद कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. एयरइंडिया एक्सप्रेस को 362 करोड़ का मुनाफा

एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस को साल 2015-16 में 361.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. साल 2005 में शुरू होने के बाद से कंपनी लगातार घाटे में चल रही थी. लेकिन 2015-2016 में कंपनी ने सालों से चलते घाटे को मुनाफे में बदल लिया.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×