3 देशों की यात्रा से वापस लौटे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद बुधवार सुबह भारत लौट आए. मोदी 24 जून को भारत से रवाना हुए थे. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को रिसीव करने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंचीं. मोदी अपनी यात्रा के दौरान पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड गए थे. मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत पुर्तगाल से की थी, उसके बाद अमेरिका और नीदरलैंड पहुंचे.
अमेरिका में मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात बेहद खास रही. दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की. खासतौर पर आंतकवाद के खिलाफ दोनों नेता एकजुट दिखे. दोनों ने साझा बयान में आतंकवाद को दुनिया से खत्म करने की बात कही. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करेंगे.
NIA की टीम ने 3 अलगाववादी नेताओं को किया अरेस्ट
कश्मीर में एनआईए की टीम ने मंगलवार देर रात 3 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नेताओं में अलगाववादी नेता सैय्यद गिलानी के दामाद भी शामिल हैं. ये गिरफ्तारी हवाला फंडिंग मामले में एनआईए की छापेमारी के बाद मिले सबूतों के आधार पर की गई है. गिरफ्तार नेताओं को एनआईए की टीम दिल्ली लेकर आ रही हैं, उन नेताओं से दिल्ली में पूछताछ होगी.
मई में सैय्यद अली शाह गिलानी, उनके बड़े बेटे नईम खान, फारूक अहमद डार और दूसरे कई अन्य नेताओं के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू की थी. घाटी में गड़बड़ी फैलाने के लिए लोगों के खातों में पैसे भेजे जाने की सूचनाएं मिलने के बाद एनआईए ने कार्रवाई शुरू की थी.
मीरा कुमार आज करेंगी नामांकन
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार अपना नामांकन बुधवार को दाखिल करेंगी. मीरा कुमार जब अपना नामांकन दाखिल करेंगी तब उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.
मीरा कुमार ने मंगलवार को अपने और केंद्र सरकार के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जाति को लेकर हो रही चर्चा पर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव जाति के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर होना चाहिए. मीरा कुमार ने हैरानी जताते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रपति उम्मीदवारों की उपलब्धियों और योग्यताओं पर बहस के बजाय उनकी जाति पर बहस की जा रही है.
नए साइबर हमले से दुनिया भर में नुकसान
दुनियाभर में हुए सॉफ्टवेयर को प्रभावित करने वाले एक नए साइबर हमले में कंपनियों और सरकारों को निशाना बनाया गया है जिससे खास तौर पर यूरोप पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने देश के पॉवर ग्रिड और साथ ही बैंकों और सरकारी दफ्तरों के कंप्यूटरों में गंभीर घुसपैठ की जानकारी दी है.
एक वरिष्ठ कर्मचारी ने एक काले कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीर डालते हुए लिखा, ''पूरा नेटवर्क बंद हो चुका है. '' रुस की रोसनेफ्ट तेल कंपनी ने भी हैकिंग का शिकार होने की खबर देते हुए कहा कि वह भारी नुकसान से बाल बाल बचा. वहीं डेनमार्क की जहाजरानी कंपनी एपी मोलर-मएर्स्क ने भी ऐसी ही जानकारी दी. अमेरिकी दवा कंपनी मर्क ने बताया कि उसके कंप्यूटर सिस्टम भी हमले का शिकार हुए हैं.
अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, खुफिया रिपोर्ट में हमले की चेतावनी
कश्मीर में सालाना होने वाली अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने यात्रियों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई. बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा जम्मू से 200 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है.
खुफिया रिपोर्ट ने इस यात्रा पर आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है. इस यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा को किसी भी घटना से बचाने के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा तंत्र स्थापित किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)