प्लेन को डायवर्ट करने पर मजबूर करने वाला अब कभी उड़ नहीं पाएगा
जेट एयरवेज के विमान के हाईजैक होने की खबर से मचे हड़कंप के बाद अब इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान हो गई है. विमान, मुंबई से दिल्ली जा रहा था. उसमें विस्फोटक और हाईजैकर्स की खबर के बाद इसे डायवर्ट कर, आपात हालात में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा था. केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्वीट कर कहा, “मुझे सूचित किया गया है कि जेट की फ्लाइट संख्या 339 (मुंबई-दिल्ली) की घटना के लिए के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान हो गई है जिसकी वजह से सुबह अहमदाबाद में विमान की लैंडिग करानी पड़ी.”
राज ठाकरे का ‘कार्टूनिस्ट’ अवतार हो रहा वायरल, निशाने पर विरोधी
राज ठाकरे महाराष्ट्र में राजनीतिक लडाई लडने के लिए अब कार्टूनों का सहारा ले रहे हैं. उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सात पार्षदों में से छह ने हाल ही में शिवसेना का दामन थाम लिया. पार्षदों के अचानक एमएनएस से इस्तीफा देने से ठाकरे को करारा झटका लगा. इसके बाद बहुत से लोगों ने सोचा कि ठाकरे अब झुक जाएंगे. लेकिन इसकी जगह एमएनएस प्रमुख अब जबरदस्त हमले और कार्टूनों के साथ वापस लौटे हैं. इसके लिए ठाकरे सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
क्या हार्दिक ने वापस ले लिया कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम?
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने जिस ट्वीट के जरिए कांग्रेस को पटेल आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. वह अब डिलीट किया जा चुका है. हार्दिक पटेल के अल्टीमेटम वाले ट्वीट ने लोगों को जितना चौंकाया था. उतना ही इस ट्वीट को डिलीट किए जाने ने चौंकाया है. ट्वीट डिलीट होने के साथ ही कई और सवाल खड़े हो गए हैं. क्या कांग्रेस और हार्दिक के बीच बात बन चुकी है? क्या हार्दिक ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देने वाला ट्वीट समाज के लोगों को उस आरोप पर सफाई देने के लिहाज से किया था, जिसमें उन पर कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ाने की बातें कही जा रही थीं?
कोहली फिर बने नंबर 1, ICC रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों का डंका
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़ते हुए उन्होंने फिर से बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीसरे मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. इस सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही कोहली इंडियन टीम को लगातार सातवीं सीरीज जिताने वाले कप्तान भी बन गए हैं.
नोटबंदी के खिलाफ 8 नवंबर को कांग्रेस का ‘भुगत रहा है देश’ कैंपेन
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार के दो बड़े फैसलों पर निशाना साधा है. राहुल ने नोटबंदी को 'बड़ी आपदा' करार दिया और कहा कि जीएसटी एक 'टॉरपीडो' है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है.
आर्टिकल 35A पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 3 महीने के लिए टली
सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35A पर सुनवाई 3 महीने के लिए टल गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के स्थाई निवासियों को विशेषाधिकार देने वाले संविधान के आर्टिकल 35A के खिलाफ कोर्ट में 4 याचिका दायर की गई है. आर्टिकल 35A को लेकर सबसे पहली याचिका दिल्ली की एक एनजीओ ने दायर की है. इसके बाद इस आर्टिकल को लेकर 3 और याचिकाएं दायर की गई हैं. इन सभी को मुख्य याचिका में शामिल कर लिया गया है. सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)