ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः सभी जिलों में खुलेगी गोशाला, निकाय चुनाव लड़ेगी शिवसेना

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के सभी जिलों में खुलेगी गोशाला

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में गोशाला खोली जाएगी. उन्होंने कहा कि इन गोशाला को चलाने की जिम्मेदारी स्थानीय कमेटियों यानी जनता की होगी.

योगी ने लखनऊ में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में यह बात कही. योगी ने कहा “ अगर भारतीय संस्कृति को बचाना है तो गाय, गंगा और तुलसी को बचाना होगा. उन्होंने कहा कि लोग गाय का दूध पीते हैं, लेकिन बाद में सड़क पर छोड़ देते हैं. यूपी के सभी दिलों में 1000 गोसेवक तैयार किए जाएंगे. इस तरह राज्य में 75000 गोसेवक तैयार हो जाएंगे.

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गोसंरक्षण के पहले चरण में 16 नगर निगम और बुंदेलखंड के सात जिलों में एक-एक बड़ी गोशाला के लिए हम लोग पहले ही गोशाला आयोग को कह चुके हैं. पहले चरण में हम लोग 22-23 इकाइयों में गोशाला खोलने जा रहे हैं.'

सोर्सः हिन्दुस्तान

ATS ने ISIS के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्कवाड (ATS) ने मुंबई से ISIS के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए आतंकी का नाम अबू जैद सऊदी है और ये आजमगढ़ का रहने वाला है. अबू आजकल सऊदी अरब में रहता था. वह भारत से लोगों का ब्रेन वॉश कर उन्हें ISIS में शामिल करवाना चाहता था. वह इंटरनेट के जरिए लोगों से संपर्क बनाता था.

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया, ''हमने एक संदिग्ध अबू जैद को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसे दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से लखनऊ लाया गया है.''

अबू जैद के खिलाफ लुकऑउट नोटिस जारी किया गया था. डीएसपी अनूप कुमार ने टीम के साथ अबू जैद को गिरफ्तार किया.

सोर्स: ANI

यूपी में निकाय चुनाव लड़ेगी शिवसेना

शिवसेना ने उत्तर प्रदेश में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का मन बनाया है. पार्टी ने फैसला किया है कि वह यूपी में मुंबई की तर्ज पर निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रदेश की सभी महापौर की सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. रविवार को पार्टी ने लखनऊ और कानपुर नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है.

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने लखनऊ से रीता सिंह और कानपुर से सुमन मिश्रा को मेयर प्रत्याशी घोषित किया. अनिल सिंह ने बताया कि शिवसेना ने सभी नगर निगम में मेयर प्रत्याशी का टिकट फाइनल किया है. शेष प्रत्याशियों की घोषणा 6 नवंबर को की जाएगी. चुनाव में आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत प्रचार में आएंगे.

सोर्स: IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सप्रेस वे पर कार हादसा, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख में तेज रफ्तार कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की की मौत हो गई. सभी लोग बिहार के सीवान के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीवान के अभय सिंह और विनय सिंह समेत 6 लोग i10 कार (नम्बर DL-3 CCE-0820) में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. रविवार सुबह करीब तीन बजे लखनऊ से आगरा की ओर जाते वक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ये हादसा हुआ.

सोर्सः IANS

चार कुंतल गांजे के साथ दो गिरफ्तार

यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) टीम ने 4 कुंतल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 20लाख रुपये बताई जा रही है.

ये लोग उडीसा से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. एटीएस ने इन लोगों को भदोई जिले से गिरफ्तार किया. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उडीसा से मादक पदार्थ लेकर भदोई जिले के गोपीगंज इलाके में आने वाले है. इसके बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से मिर्जापुर की तरफ से आ रहे ट्रक की जब तलाशी ली, तो इसमें से करीब 4 कुंतल गांजा बरामद किया गया. एसटीएफ ने ट्रक में सवार पंजाब के गुरुप्रीत सिंह और जोरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके खिलाफ भदोई में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सोर्स: भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×