ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: नोटबंदी लागू करने में चूक, 3-5 लाख Cr का घोटाला- रामदेव

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक रामदेव ने क्विंट से बातचीत में कहा, नोटबंदी योजना कुछ बैंकर्स की वजह से पटरी से उतरी है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाबा रामदेव ने कभी काले धन के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी. आज वो मोदीजी की नोटबंदी से निराश हैं. उनका एक गंभीर आरोप है - आरबीआई समेत कुछ बैंक स्टाफ ने मिलकर नोटबंदी के दौरान बड़ा घोटाला कर डाला है. ये घोटाला तीन से पांच लाख करोड़ रुपये का हो सकता है.

बाबा रामदेव से ये बातचीत गुरुवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के साइडलाइन में हुई. भीड़भाड़ में रिकॉर्डिंग हुई. उनकी कुछ टिप्पणियां कैमरे पर रिकॉर्ड नहीं हुई, लेकिन इस पूरी बातचीत का और कार्यक्रम के दौरान कही बातों का सारांश ये है-

स्नैपशॉट
  • बाबा रामदेव नोटबंदी को फ्लॉप मानते हैं.
  • नए कैश की सप्लाई में वह 3-5 लाख करोड़ का बैंकिंग घोटाला देखते हैं.
  • मोदी इसको भांप नहीं पाए और तैयारी खराब थी. हिसाब से ज्यादा नए नकली और डुप्लीकेट नोट का घपला अभी की और कांग्रेस की सरकार के वक्त का भी हो सकता है.
  • बाबा राजनीति में अब खुद को तटस्थ कहने लगे हैं.
  • लगता है कि नोटबंदी का काम पूरा होने के बाद वो बरसने वाले हैं.

देखिए बाबा रामदेव से खास बातचीत:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×