यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बड़ी दुर्घटना हुई. यहां बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई. अब ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 70 मजदूर झुलस गए. इस यूनिट में करीब डेढ़ हजार लोग काम करते हैं.
देखिए हादसे की तस्वीरें...
ऐसे हुआ हादसा
एनटीपीसी की सभी 6 यूनिट में बिजली उत्पादन का काम चल रहा था. दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे छठवीं यूनिट में भयंकर विस्फोट हुआ. विस्फोट ब्वायलर से राख निकालने वाली पाइप में हुआ. यह भारी भरकम पाइप यूनिट से सीधा ऐश पांड को जाती है, जो यूनिट में करीब 90 फुट की ऊंचाई पर है. वहां काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. बहुत बड़े आकार वाली इस पाइप के फटने से काफी मात्रा में आग की तरह तप रही राख का मलबा बाहर आया और तमाम लोग राख के मलबे में दब गए
रायबरेली दौरे पर हैं राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे को बीच में ही रोककर रायबरेली पहुंच गए हैं. गुरुवार सुबह रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने एनटीपीसी हादसे में शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की. बता दें कि रायबरेली राहुल की मां सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है.
राहुल गांधी ने गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे. दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार को उन्हें सूरत में होने वाली नवसर्जन यात्रा में शामिल होना था. लेकिन वह नवसर्जन यात्रा का वक्त टाल कर पीड़ितों से मुलाकात करने रायबरेली पहुंचे. घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद राहुल दोपहर तक गुजरात वापस लौट जाएंगे, जहां वह अपने तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान कर दिया. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)